JDA Housing Scheme: जेडीए की दो आवासीय योजनाओं की अंतिम डेट समाप्त, जानें कब निकलेगी लॉटरी

Jaipur Development Authority
X
जयपुर विकास प्राधिकरण।
JDA Housing Scheme: जयपुर  विकास प्राधिकरण (जेडीए) की दो आवासीय योजनाओं की लॉटरी कब निकलेगी। यहां जानें सबकुछ।

JDA Housing Scheme: जयपुर विकास प्राधिकरण (जेडीए) की दो आवासीय योजनाओं के लिए लास्ट डेट समाप्त हो गई है। अब लोगों को लॉटरी का इंतजार है। यहां जानें जेडीए के आवेदन से लेकर लॉटरी डेट के बारे में।

जेडीए ने तीन आवासीय योजना अटल विहार, गोविंद विहार और पटेल नगर आवासीय योजना लॉन्च की है। जिसमें से दो आवासीय योजना (अटल विहार, गोविंद विहार) के लिए 8 फरवरी से आवेदन नहीं लिए जा रहे हैं। आवेदन के लिए जेडीए ने कई बार समय बढ़ाया। दोनों योजनाओं में गोविंद विहार आवासीय योजना को लोगों ने काफी पसंद किया।

ये भी पढ़ें: राजस्थान में पुजारियों को 7500 रुपए मिलेंगे: मंदिरों पर 101 करोड़ रुपए खर्च होंगे, मंत्रिपरिषद की बैठक में हुआ फैसला

कब निकलेगी लॉटरी?
जेडीए के अनुसार अटल विहार आवासीय योजना की लॉटरी 14 फरवरी और गोविंद विहार आवासीय योजना की लॉटरी 20 फरवरी को निकाली जाएगी। अगर आप भी इस योजना में आवेदन किए हैं तो इन तारीखों तक इंतजार करना पड़ेगा। इसके बाद अगर आपका लॉटरी में नाम आता है तो आप निर्धारित शुल्क देकर अपने नाम करा सकते हैं।

पहली बार पहुंचे इतने आवेदन
अब तक गोविंद विहार में 1,32,855 और अटल विहार में 83,276 आवेदन आए हैं। ऐसा पहली बार हुआ है कि एक योजना के लिए लाखों की संख्या में आवेदन पहुंचे हैं। जेडीए के अनुसार इस बार तीनों योजनाओं के लिए सबसे ज्यादा आवेदन किए गए हैं।

इस योजना का उठाएं लाभ
अगर आप अभी भी जेडीए की आवासीय योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तो पटेल नगर आवासीय योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं। पटेल नगर आवासीय योजना के लिए 18 जनवरी से फॉर्म भरे जा रहे हैं। जिसकी लॉटरी 24 फरवरी को निकाली जाएगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story