Rajasthan News: जेब में रखा पटाखा ब्लास्ट होने से नाबालिग की मौत, गंधक-पोटाश पीसकर अपने से बनाया था बम

Rajasthan News: झुंझुनूं में एक नाबालिग के जेब में रखा पटाखा फटने से मौत हो गई।

Updated On 2024-10-29 15:16:00 IST
झुंझुनूं में जेब में रखा पटाखा फटने से नाबालिग की मौत। 

Rajasthan News: झुंझुनूं में एक बच्चे की जेब में रखा पटाखा फट गया। जिसकी वजह से उसके पैर के चिथड़े उड़ गए। यह पटाखा बच्चे ने अपने दोस्त के साथ मिलकर बनाया था। हादसे के बाद बच्चे को जयपुर के सवाई मानसिंह हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था, जहां उसकी मौत हो गई। 

यह हादसा झुंझुनूं जिले के सूरजगढ़ कस्बे में हुआ। बच्चे की पहचान हिमांशु (13) वार्ड नंबर 14 सूरजगढ़ कस्वा झुंझुनूं के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार नाबालिग ने अपने एक और साथी के साथ मिलकर गंधक और पोटास के माध्यम से घर पर ही पटाखा तैयार किया था। इसके बाद कांच की बोतल में भरकर जलाया, इस दौरान जेब पर रखा पटाखा भी चिंगारी पाकर फट गया। जिसमें हिमांशु की मौत हो गई।

जूस पीने के लिए लिया था पैसा
हादसे के बाद हिमांशु की मां रेखा ने बताया कि उसने 100 रुपए जूस पीने और चॉकलेट खाने के लिए दिए थे। जिसके पैसे से उसने 50 रुपए का पोटाश और 50 रुपए का गंधक खरीद कर कांच की बोतल में डाल लिया। बाकि बचे पाउडर को अपनी जेब में रख लिया। जैसे ही बोतल के पटाखे को फोड़ा उसकी चिंगारी उठकर जेब में रखे पाउडर पर लग गई। जिसमें पटाखा फट गया और वह बुरी तरह से घायल हो गया।

ये भी पढ़ें: राजस्थान में हादसा: जोधपुर-बाड़मेर हाईवे पर भिड़ीं बस, 3 की मौत, 8 यात्री घायल 

परिवार में अकेला भाई था हिमांशु
घायल होने के बाद हिमांशु को चाचा जुगलकिशोर ने एंबुलेंस के माध्यम से अस्पताल पहुंचाया। जहां उसकी मौत हो गई। हादसा इतना भयावह था कि हिमांशु के पैर के चीथड़े उड़ गए। हिमांशु अपनी तीन बहनों के बीच इकलौता भाई था। कुछ दिन बाद उसकी बड़ी बहन की शादी भी होने वाली है।

परिजनों ने नहीं दर्ज कराई रिपोर्ट
इस मामले को लेकर सूरजगढ़ टीआई सुखदेव सिंह ने बताया कि परिजनों ने थाने आकर कोई रिपोर्ट नहीं दर्ज कराई है। रिपोर्ट दर्ज होने पर मामले की जांच की जाएगी। जो भी बिना लाइसेंस के बेचते मिलेंगे उनपर कार्रवाई जरूर की जाएगी।

Similar News