राजस्थान में हादसा: जोधपुर-बाड़मेर हाईवे पर भिड़ीं बस, 3 की मौत, 8 यात्री घायल 

Jodhpur-Barmer highway Accident
X
Jodhpur-Barmer highway Accident
राजस्थान के जोधपुर-बाड़मेर हाईवे-115 पर मंगलवार (29 अक्टूबर) सुबह 2 बसें आपस में भिड़ गईं। कुड़ी गांव के पास हुए हादसे में 3 यात्रियों की मौके पर मौत हो गई है। जबकि, 8 लोग घायल हो गए हैं।

Rajasthan Bus Accident: राजस्थान में मंगलवार को जोधपुर-बाड़मेर हाईवे-115 पर दो बसें आपस में टकरा गईं। बालोतरा के कुड़ी गांव के पास हुए इस हादसे में 3 यात्रियों की मौके पर मौत हो गई है। जबकि, 8 लोग घायल हैं। एक्सीडेंट मंगलवार सुबह साढ़े 9 बजे हुआ है।

पचपदरा थाना पुलिस ने घायलों को एम्बुलेंस की मदद से नाहटा अस्पताल में भर्ती कराया है। साथ ही मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिए। बताया कि प्राइवेट बस हाईवे किनारे खड़ी थी। तभी पीछे से आई मिनी बस ने टक्कर मार दी। हादसा इतना जबरदस्त था कि मिनी बस का अगला हिस्सा पूरी तरह से पिचक गया और उसमें सवार यात्री बुरी तरह फंस गए।

हादसे के बाद बस में चीख पुकार मच गई। यात्रियों की चीख सुनकर आसपास मौजूद लोग पहुंच गए और बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकाला। तब तक पुलिस भी आ गई।

Jodhpur-Barmer highway Accident
Jodhpur-Barmer highway Accident

17 यात्री घायल, 4 जोधपुर रेफर
बस एक्सीडेंट में कुल 17 लोग घायल हुए हैं। इनमें से 3 की मौत हो गई है। जबकि, 4 को गंभीर हालत में जोधपुर रेफर किया गया है। अन्य घायलों का इलाज नाहटा हॉस्पिटल में ही चल रहा है।

यह भी पढ़ें: Rajasthan News: जयपुर में फर्जी आधार कार्ड के साथ पकड़ाया बांग्लादेशी युवक, सहयोगी गिरफ्तार; एक फरार

बस हादसे में इन्हें आई चोट
हादसे में पाली जिले के बड़ा गुड़ा निवासी अरविंद सिंह (40), रेवाड़ा के हिम्मताराम (35) सहित एक अन्य यात्री की मौत हो गई है। जबकि, चम्पा (52) पुत्र भीयाराम कोडुका, राजुराम (55) पुत्र नाथुराम पाटोदी, सबीना (36) पत्नी कमेखान, रेशी देवी (65) पत्नी बंशीलाल सोगरा नाडी पाटोदी, कमेखान (39) पुत्र रिमजे खान भाखरसर, कैलाशपुरी पुत्र लक्ष्मणपुरी रेवाड़ा, निजामुद्दीन (30) पुत्र खमीशखान नवोड़ावेरा, रणजीत सिंह (22) पुत्र दीपसिंह रेवाड़ा, युवराज (18) पुत्र पुखराज माली सिणधरी, मदननाथ (18) पुत्र रामनाथ जोगी रेवाडा, हरिदास (50) पुत्र तेजाराम रेवाड़ा, मांगानाथ (38) पुत्र शिवनाथ शेरगढ़ और धन्नाराम (42) पुत्र मेहराराम निवासी पाटोदी घायल हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story