FIR on Elvish Yadav: यूट्यूबर एल्विश यादव के खिलाफ FIR दर्ज, फेक वीडियो शेयर करने का मामला

FIR on Elvish Yadav: यूट्यूबर एल्विश यादव और कांग्रेस के पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास के बेटे का वीडियो वायरल होने पर जयपुर पुलिस ने FIR दर्ज की है।

Updated On 2025-02-12 14:41:00 IST
यू-ट्यूबर एल्विश यादव।

FIR on Elvish Yadav: यूट्यूबर एल्विश यादव और कांग्रेस के पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास के बेटे का वीडियो वायरल होने पर जयपुर पुलिस ने FIR दर्ज की है। जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसेफ ने वीडियो को फेक और पुराना बताते हुए दोनों के खिलाफ एक्शन लिया है। वीडियो को एल्विश यादव के अकाउंट से शेयर किया गया था।

दरअसल, यूट्यूबर एल्विश यादव शनिवार (8 फरवरी) को एक म्यूजिक वीडियो शूट करने के लिए जयपुर पहुंचे थे। इस दौरान एक ब्लॉग शूट कर सोशल मीडिया पर शेयर किया। वीडियो में पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास के बेटे कृष्णवर्धन और एल्विश दिखाई दे रहे हैं। गाड़ी के आगे पुलिस एस्कॉर्ट चल रही है। ऐसा लग रहा जैसे राजस्थान पुलिस ने सुरक्षा मुहैया कराई हो।

ये भी पढ़ें: जेडीए की दो आवासीय योजनाओं की अंतिम डेट समाप्त, जानें कब निकलेगी लॉटरी

हालांकि वायरल वीडियो को लेकर जयपुर पुलिस कमिश्नर ने फेक बताते हुए प्राथमिकी दर्ज करने की जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि राजस्थान पुलिस की तरफ से एल्विश यादव को कोई सुरक्षा नहीं दी गई थी। एल्विश ने कोई पुराना वीडियो तोड़-मरोड़कर शेयर कर प्रोपेगेंडा फैलाने का काम किया है। एसीपी कुंवर राष्ट्रदीप ने बताया कि एल्विश यादव के खिलाफ साइबर पुलिस स्टेशन में राजस्थान पुलिस की प्रतिष्ठा को धूमिल करने के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई है।

पूर्व मंत्री ने दी सफाई
मामले को लेकर पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि एल्विश मेरे बेटे का दोस्त है और अक्सर जयपुर आता है तो मुझसे मिलने मेरे घर आता है। एस्कॉर्ट को लेकर उन्होंने कहा कि हमने और न ही हमारे बेटे ने पुलिस की मांग की थी। यह तो एल्विश ही बता पाएगा या राजस्थान पुलिस की मामला क्या था।

Similar News