Rajasthan: भरतपुर में सरकारी टीचर को ग्रामीणों ने खंभे से बांधकर पीटा, वजह जान हो जाएंगे हैरान
Rajasthan: भरतपुर जिले में एक सरकारी टीचर पर महिला ने छेड़खानी करने का आरोप लगाया है। महिला के अनुसार घर पर अकेली सो रही थी। इसी दौरान एक युवक जो सरकारी टीचर है उसने जबरदस्ती करने की कोशिश की।
Rajasthan: भरतपुर जिले में एक सरकारी टीचर पर महिला ने छेड़खानी करने का आरोप लगाया है। महिला के अनुसार घर पर अकेली सो रही थी। एक युवक जो सरकारी टीचर है उसने जबरदस्ती करने की कोशिश की। इस दौरान चिल्लाने लगी तो पड़ोसी मौके पर पहुंचे और आरोपी युवक को पकड़ कर धुनाई कर दी। यह मामला हलैना थाना क्षेत्र के बुधवार की देर रात का है।
जानकारी के अनुसार घटना के दौरान लोगों ने आरोपी को पकड़ लिया। जिसकी पहचान आरोपी अमित कुमार पुत्र करतार सिंह निवासी ललिता मूड़िया के रूप में हुई है। मौके पर मौजूद लोगों ने आरोपी युवक को पहले खंभे से बांध दिया इसके बाद उसकी जमकर धुनाई की। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने ग्रामीणों से आरोपी युवक को छुड़ाकर थाने ले आई।
ये भी पढ़ें: राजस्थान बोर्ड 10वीं, 12वीं रिजल्ट जल्द होगा जारी, जानिए ताजा अपडेट; ऐसे चेक कर सकेंगे परिणाम
पुलिस ने किया गिरफ्तार
हलैना थानाधिकारी जगदीश चंद्र ने बताया कि महिला ने एक युवक के खिलाफ जबरदस्ती करने का मामला पंजीबध्द कराया है। जिसे पुलिस ने शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है। युवक सरकारी शिक्षक बताया जा रहा है। मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।
महिला ने दर्ज कराई शिकायत
बता दें, महिला ने थाने पहुंचकर युवक के खिलाफ मामला दर्ज कराया। आरोपी टीचर बयाना क्षेत्र में कार्यरत है। महिला ने रिुपोर्ट में बताया कि रात में पति ईंट भट्ठे पर काम करने गया था। मैं घर पर अकेली थी। इस दौरान अमित बाइक लेकर घर आया और मेन गेट कूदकर घर के अंदर घुस आया। इसके बाद अश्लील हरकतें करने लगा। इतने में मैनें शोर मचा दिया। आरोपी तकिए से मुह बंद करने की कोशिश की। खुद को छुड़ाकर बाहर बाहर भागी और शोर मचाया।
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
मौके पर पहुंचे लोगों ने आरोपी युवक की पकड़कर पिटाई कर दी। इसके बाद खंभे से बांध दिया। इस घटना का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है। जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में आरोपी खंभे से बंधा हुआ दिख रहा है। फिलहाल पुलिस आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जांच कर रही है।