RBSE Result 2025: राजस्थान बोर्ड 10वीं, 12वीं रिजल्ट जल्द होगा जारी, जानिए ताजा अपडेट; ऐसे चेक कर सकेंगे परिणाम

RBSE Result 2025: राजस्थान बोर्ड (RBSE) 10वीं, 12वीं रिजल्ट कब आएगा। इसको लेकर लाखों स्टूडेंट इंतजार कर रहे हैं। बोर्ड ने अभी तक रिजल्ट को लेकर नोटिफिकेशन भी जारी नहीं किया है। माना जा रहा है कि 48 घंटों में नोटिफिकेशन जारी कर दिया जाएगा। जिसके बाद पता चलेगा कि किस डेट को रिजल्ट आएगा।
रिजल्ट चेक करने के लिए क्लिक करें।
बोर्ड के अनुसार रिजल्ट को लेकर अंतिम स्टेप पर तैयारियां की जा रही हैं। हालांकि रिजल्ट कब जारी होगा इसके लिए राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है। जानकारी के अनुसार कक्षा 10वीं, 12वीं की उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य पूरा कर लिया गया है।
ये भी पढ़ें: राजस्थान में घर बैठे मिलेंगे मकानों व भूखंडों के पट्टे, बस करना होगा यह काम
अब राजस्थान बोर्ड जल्द ही टॉपर्स का वेरिफिकेशन करेगा और उनके इंटरव्यू की प्रोसेस पर काम पूरा करेगा। जिसके बाद रिजल्ट की डेट कन्फर्म जारी होगी। पिछले साल बोर्ड ने मई के पहले सप्ताह में जारी किए थे। ऐसे में कयास लगाया जा रहा है कि मई के पहले या दूसरे सप्ताह में रिजल्ट जारी किया जा सकता है।
रिजल्ट चेक करने के लिए क्लिक करें।
कैसे जारी होगा परिणाम
राजस्थान बोर्ड 10वीं, 12वीं के परिणामों को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जारी करेगा। लेकिन 10वीं मैट्रिक और 12वीं इंटर के रिजल्ट को एक ही दिन जारी नहीं करेगा। अलग-अलग दिन जारी करने की तैयारी है। हालांकि इससे पहले बोर्ड कक्षा 5वीं और 8वीं के रिजल्ट को जारी करेगा।
कैसे चेक होगा रिजल्ट
- रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले बोर्ड की आफिशियल वेबसाइट https://rajeduboard.rajasthan.gov.in पर क्लिक करें।
- इसके बाद Board Main Exam.2025 लिंक पर क्लिक करें।
- एक नया पेज खुलेगा जिसमें रोल नंबर और एप्लीकेशन नंबर भरना होगा।
- सबमिट करने पर आपके सामने रिजल्ट खुल जाएगा। आप इसे भविष्य के लिए डाउनलोड कर रख सकते हैं।