Good News: राजस्थान में घर बैठे मिलेंगे मकानों व भूखंडों के पट्टे, बस करना होगा यह काम

Jaipur Development Authority
X
जयपुर विकास प्राधिकरण।
JDA News: जयपुर में जेडीए ने मकानों व भूखंडों के ई-पट्टे जारी करने के दिशा-निर्देश दिए हैं। यानी की अब लोगों को घर बैठे पट्टे मिल जाएंगे।

JDA News: जयपुर में जेडीए ने मकानों व भूखंडों के ई-पट्टे जारी करने के दिशा-निर्देश दिए हैं। यानी की अब लोगों को घर बैठे पट्टे मिल जाएंगे। ई-पट्टा जारी करने का काम 18 चरणों में पूरा होगा। आवेदक को 30 दिन में ई-पट्टा मिलेगा। जिसे खुद घर बैठे डाउनलोड कर सकते हैं।

बता दें, जेडीए के नए दिशा-निर्देशों के अनुसार आवेदक खुद की एसएसओ आइडी बनाकर पट्टे के लिए जेडीए की ऑफिसियल वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करते समय भूखंड या मकान के सभी जरूरी कागजात भी ऑनलाइन ही अपलोड करने होंगे। इसके बाद आवेदक जेडीए के नागरिक सेवा केन्द्र में मूल दस्तावेज जमा कर दें। वहां पर फोटो खींची आएगी।

ये भी पढ़ें: पहलगाम हमले में मारे गए जयपुर के नीरज का अंतिम संस्कार: CM ने मां के आंसू पोंछे, पत्नी के सामने ही मारी गई थी गोली

30 दिन में मिलेगा ई-पट्टा
जेडीए के सेवा केंद्र में दस्तावेज जमा होने के बाद अफसरों को 22 दिन में पट्टे की ऑनलाइन प्रक्रिया पूरी करनी होगी। अगर सभी दस्तावेज सही पाए जाते हैं तो आवेदक को 30 दिन में ई-पट्टा मिलेगा। जिसके बाद आवेदक घर बैठे ई-पट्टे निकाल सकेगा।

कौन अधिकारी क्या काम करेगा

अधिकारी कार्य समय
सलाहकार नागरिक सेवा केन्द्र आवेदन की जांच करना और जोन में भेजना 1 दिन
जोन उपायुक्त डीलिंग क्लर्क को भेजना 1 दिन
डीलिंग क्लर्क आवेदन का समय पर जांच करना 4 दिन
तहसीलदार परीक्षण करना 2 दिन
जेईएन रिपोर्ट करना 2 दिन
सहायक नगर नियोजक साइट प्लान तैयार करना 2 दिन
लेखाकार मांग राशि व नोटिफिकेशन तैयार करना 2 दिन
जोन उपायुक्त आवेदक को मांग राशि का पत्र जारी करना 1 दिन
जोन उपायुक्त आवेदक के ई-साइन के बाद डिजिटल हस्ताक्षर करना 2 दिन


.

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story