पहलगाम हमले में मारे गए जयपुर के नीरज का अंतिम संस्कार: CM ने मां के आंसू पोंछे, पत्नी के सामने ही मारी गई थी गोली

Last rites Neeraj Udhwani
X
पुलवामा हमले में शहीद नीरज उधवानी को श्रध्दांजलि देते हुए सीएम भजनलाल शर्मा।
Pahalgam Terrorist Attack: पहलगाम हमले में मारे गए जयपुर के नीरज उधवानी को गुरुवार, 24 अप्रैल को अंतिम विदाई दी गई। इस दौरान परिवार रोते-बिलखते रहे। सीएम भजनलाल शर्मा मौके पर पहुंचकर ढांढस बंधाया।

Pahalgam Terrorist Attack: पहलगाम हमले में मारे गए जयपुर के नीरज उधवानी को गुरुवार, 24 अप्रैल को अंतिम विदाई दी गई। इस दौरान परिवार रोते-बिलखते रहे। सीएम भजनलाल शर्मा मौके पर पहुंचकर ढांढस बंधाया। रोती-बिलखती नीरज की मां के आंसू भी पोछे। नीरज को जयपुर के झालाना स्थित मोक्षधाम में अंतिम विदाई दी गई।

बड़े भाई ने दी मुखाग्नि
नीरज को जब अंतिम विदाई दी जा रही थी। इस दौरान वहां पर खड़े सभी लोगों में आक्रोश और दर्द की चुप्पी छा गई। मां ज्योति और पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल था। पत्नी बार-बार चिल्लाते हुए बोल रही थी कि नीरज मुझे अकेला क्यों छोड़ गए? चिता के सामने काफी देर तक हाथ जोड़कर खड़ी रही। बड़े भाई किशोर उधवानी ने मुखाग्नि दी।

28 लोगों की गई थी जान
दरअसल, यह घटना मंगलवार 22 अप्रैल को हुई। जब नीरज अपनी पत्नी आयुषी के साथ कश्मीर के पहलगाम में थे, इसी दौरान आतंकियों ने अंधाधुंध फायरिंग की। आतंकवादियों ने नीरज को पत्नी आयुषी के सामने ही गोली मार दी। इस हमले में 28 लोगों की जान चली गई और 20 लोग घायल हैं।

इन्होंने दी श्रद्धांजलि
नीरज को राजस्थान के सभी बड़े नेताओं ने श्रद्धांजलि अर्पित की। जिसमें राज्यपाल हरिभाऊ बागडे, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, डिप्टी सीएम दीया कुमारी, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी, पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली, उद्योग मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ शामिल रहे।

परिवार की हरसंभव मदद करने के लिए सरकार तैयार
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि यह कायरतापूर्ण और बेहद दुर्भाग्यपूर्ण आतंकी हमला है। नीरज के परिवार के साथ राजस्थान सरकार खड़ी है। उनके एक-एक खून के कतरे का हिसाब लिया जाएगा। राजस्थान के पर्यटकों की सुरक्षा के लिए सरकार पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। जम्मू-कश्मीर प्रशासन से लगातार संपर्क किया जा रहा है। सभी पर्यटकों को सुरक्षित वापस लाने के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story