Rajasthan: अलवर में सीवरेज की सफाई के दौरान 2 सफाईकर्मियों की मौत, अस्पताल के बाहर परिजनों ने दिया धरना

Rajasthan: अलवर जिले में शनिवार को सीवरेज की सफाई कर रहे 2 सफाईकर्मियों की मौत हो गई।

Updated On 2025-04-19 17:41:00 IST
अलवर में सीवरेज की सफाई कर रहे 2 सफाईकर्मियों की मौत हो गई।

Rajasthan: अलवर जिले में शनिवार को सीवरेज की सफाई कर रहे 2 सफाईकर्मियों की मौत हो गई। मौत किन वजहों से हुई इसकी जानकारी सामने नहीं आई है। घटना के बाद से मौके पर तनाव की स्थिति बनी हुई है। साथ ही सोसायटी में सीवरेज सफाई की व्यवस्था और सुरक्षा उपायों को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं।

यह हादसा खेरली क्षेत्र स्थित नवकार वाटिका सोसायटी का है। जहां बाल्मीकि समाज के 2 व्यक्ति सीवर की सफाई करने गए थे। इस दौरान उनकी अचानक से मौत हो गई। मृतक की पहचान आकाश उर्फ हेमराज (16 वर्ष), पुत्र सागर उर्फ ओमप्रकाश और लच्छी (55 वर्ष), पुत्र मंगतू, निवासी खेड़ली के रूप में हुई।

ये भी पढ़ें: राजस्थान में केंद्र और राज्य सरकार का बड़ा तोहफा:  67 हजार करोड़ से बनेंगी सड़कें और फ्लाईओवर, इंफ्रास्ट्रक्चर को मिलेगी नई रफ्तार

अस्पताल के बाहर धरना दे रहे परिजन
इस हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। परिजनों के साथ ही वाल्मीकि समाज के लोग भारी संख्या में हॉस्पिटल पहुंचकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। परिजनों ने एक करोड़ रुपये मुआवजा और एक-एक सरकारी नौकरी की मांग की है। शव का पोस्टमॉर्टम नहीं हुआ है। परिजनों का कहना है कि मांगें पूरी होने के बाद ही शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा।

मामले की गंभीरता को देखते हुए मौके पर भारी पुलिस बल मौजूद है। खेड़ली कठूमर थाना पुलिस के साथ नायब तहसीलदार भी जायजा लेने पहुंचे हैं। हालांकि प्रशासन अभी इस मामले में कुछ नहीं बोल रहे हैं। फिलहाल मौके पर भारी भीड़ और तनाव की स्थिति निर्मित है। 

Similar News