कौन है जसबीर सिंह जान महल?: पंजाब पुलिस ने जिसे पाकिस्तान और ISI जासूसी मामले में अरेस्ट किया; जानें ज्योति मल्होत्रा से लिंक

पंजाब के मोहाली में SSOC ने यूट्यूबर जसबीर सिंह जान महल पाकिस्तान जासूसी मामले में अरेस्ट किया है। ज्योति मल्होत्रा, पाकिस्तान यात्रा और PIO से लिंक भी सामने आए हैं।

Updated On 2025-06-04 11:36:00 IST

कौन है जसबीर सिंह जान महल, पंजाब पुलिस ने जिसे पाकिस्तान और ISI जासूसी मामले में अरेस्ट किया। 

Youtuber Jasbir Singh jan mahal : पंजाब पुलिस की स्टेट स्पेशल ऑपरेशंस सेल (SSOC) मोहाली ने राष्ट्रविरोधी गतिविधियों में शामिल पाक समर्थित जासूसी नेटवर्क का भंडाफोड़ किया है। इस नेटवर्क से जुड़े रूपनगर (पंजाब) के गांव महलान निवासी यूट्यूबर जसबीर सिंह उर्फ जान महल को अरेस्ट किया है। वह ज्योति मल्होत्रा के संपर्क में था। फिलहाल जांच की जा रही है।

जसबीर सिंह जान महल कौन है?
जसबीर सिंह जान महल नामक यूट्यूब चैनल चलाता है और पंजाब के रूपनगर जिले के महलां गांव का निवासी है। वह पीआईओ यानी पाक खूफिया अधिकारी शाकिर उर्फ जट्ट रंधावा और हरियाणा की जासूसी के आरोप में गिरफ्तार यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा के संपर्क में था।

तीन बार पाकिस्तान गया जसबीर
पाक उच्चायोग से निष्कासित अधिकारी एहसान-उर-रहीम उर्फ दानिश से भी जसबीर के घनिष्ठ संबंध सामने आए हैं। तीन बार वह पाकिस्तान (2020, 2021, 2024) जा चुका है। एक बार दिल्ली स्थित पाकिस्तानी राष्ट्रीय दिवस कार्यक्रम में शामिल हुआ।

इलेक्ट्रॉनिक सबूतों की जांच
जसबीर सिंह के मोबाइल में पाकिस्तान आधारित कई नंबर मिल हैं। ज्योति मल्होत्रा की गिरफ्तारी के बाद उसने जासूसी से जुड़े डिजिटल सबूत मिटाने का प्रयास किया है। फिलहाल, उसके मोबाइल व अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की इनकी फोरेंसिक जांच की जा रही है।

डीजीपी ने दी गिरफ्तारी की जानकारी
जसबीर सिंह के खिलाफ एसएसओसी मोहाली में एफआईआर दर्ज की गई है। उसके गिरफ्तारी की जानकारी खुद पंजाब डीजीपी ने अपने ट्विटर हैंडल से दी है। उन्होंने लिखा-जासूसी-आतंकी नेटवर्क के सभी सहयोगियों की पहचान कर राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरे में डालने वाले तत्वों का सफाया करने का अभियान जारी है। पंजाब पुलिस राष्ट्र विरोधी तत्वों के विरुद्ध पूरी निष्ठा से काम कर रही है। राष्ट्रीय सुरक्षा सर्वोपरि है और इसमें कोई सेंध नहीं लगा सकता।

Tags:    

Similar News