Tarn Taran By-Polls Result: 'आप' के हरजीत सिंह संधू चुनाव जीते, AAP ने विरोधियों पर कसा तंज
पंजाब की तरनतारन विधानसभा उपचुनाव को लेकर मतगणना पूरी हो चुकी है। चुनाव आयोग ने आप प्रत्याशी हरजीत सिंह संधू को विजेता घोषित किया है। जानिये शिरोमणि अकाली दल, कांग्रेस और बीजेपी प्रत्याशी कौन से पायदान पर रहे।
तरनतारन उपचुनाव में आम आदमी पार्टी को भारी बढ़त।
बिहार विधानसभा चुनाव के साथ ही आज देश के सात राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की आठ विधानसभा सीटों पर मतगणना चल रही है। पंजाब की तरनतारन विधानसभा सीट ऐसी है, जहां आम आदमी पार्टी ने पूरा जोर लगाया था। खास बात है कि अरविंद केजरीवाल की इस पार्टी को शुरुआती दो राउंड में झटका मिला, लेकिन इसके बाद ऐसी बढ़त बनाई कि जीत का सफर आसान हो गया। चुनाव आयोग ने 16 राउंड की मतगणना के बाद आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी हरमीत सिंह संधू को तरनतारण विधानसभा उपचुनाव में विजेता घोषित कर दिया है।
आप प्रत्याशी को कुल 42649 वोट मिले हैं। वहीं शिरोमणि अकाली दल की प्रत्याशी सुखिवंदर कौर को 30558 वोट मिले हैं। मनदीप सिंह खालसा 19620 वोटों के साथ तीसरे स्थान पर रहे। कांग्रेस प्रत्याशी को 15078 और भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी हरजीत सिंह संधू को सिर्फ 6239 वोट ही मिले हैं। आम आदमी पार्टी ने 15वें राउंड के दौरान ही घोषणा कर दी थी कि उनके प्रत्याशी ने जीत हासिल कर ली है। 15वें राउंड में भी आप प्रत्याशी 40149 वोटों के साथ 11317 वोटों की बढ़त के साथ पहले स्थान पर बने थे। ऐसे में आम आदमी पार्टी यह पोस्ट लिखकर विरोधियों पर तंज कसा।
10वें राउंड तक कौन आगे रहा
चुनाव आयोग के मुताबिक, दसवें राउंड की मतगणना में आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी हरमीत सिंह संधू 26992 वोटों के साथ पहले स्थान पर चल रहे हैं। वहीं शिरोमणि अकाली दल की प्रत्याशी सुखविंदर कोर 19598 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर हैं। वहीं तीसरे स्थान पर मनदीप सिंह 11783 वोटों के साथ काबिज हैं। कांग्रेस और बीजेपी के प्रत्याशी के आगे निर्दलीय उम्मीदवार का आगे बढ़ना चौंकाने वाला है।
बीजेपी और कांग्रेस में कौन आगे
अब सवाल उठ रहा है कि दसवें राउंड तक कांग्रेस और बीजेपी में कौन आगे चल रहा है। तो बता दें कि कांग्रेस के करनबीर सिंह 10139 वोटों के साथ चौथे स्थान पर हैं, जबकि बीजेपी प्रत्याशी हरजीत सिंह संधू 3659 वोटों के साथ पांचवें स्थान पर हैं। चूंकि 16 राउंड की काउंटिंग होनी है। दोपहर 12:43 बजे तक 13 राउंड की मतगणना हो चुकी है। रुझानों में वोटों की संख्या के अलावा कोई बदलाव नहीं देखा जा रहा है।
इस राउंड से पिछड़ा शिरोमणि अकाली दल
पहले राउंड की मतगणना में शिरोमणि अकाली दल ने 625 वोटों के साथ बढ़त बनाई और दूसरे राउंड में भी अकाली दल 1480 वोटों के साथ आगे रहा। तीसरे राउंड में आप ने लीड लेना शुरू कर दिया, जिससे अकाली दल की बढ़त 374 रह गई। चौथे राउंड के बाद आप ने 179 वोटों की बढ़त बना ली। इसके बाद से आप की बढ़त लगातार जारी रही। दसवें राउंड तक प्रत्याशी हरमीत सिंह संधू 26992 वोटों के साथ पहले स्थान पर चल रहे हैं। वहीं, कांग्रेस और बीजेपी की बात करें तो कांग्रेस आगे रही, लेकिन ज्यादातर राउंड में निर्दलीय प्रत्याशी मनदीप सिंह खालसा आगे रहे हैं।