Punjab By-election: 'तरनतारन उपचुनाव में बूथ कैप्चरिंग हो रही', शिरोमणि अकाली दल का आरोप
पंजाब की तरनतारन विधानसभा सीट को लेकर उपचुनाव हो रहा है। पारा चढ़ने के साथ ही राजनीतिक दलों के बीच गहमागहमी तेज हो गई है। तमाम अपडेट्स के लिए जुड़े रहिये...
तरनतारन उपचुनाव के लिए मतदान जारी।
पंजाब की तरनतारन विधानसभा सीट पर आज सुबह 7 बजे से मतदान जारी है। सुबह 9 बजे तक 11 फीसद और 11 बजे तक 23.35 फीसद और दोपहर 2 बजे तक 36.62 प्रतिशत मतदान हो चुका है। वहीं, 3 बजे तक 48.84 फीसद लोग मतदान कर चुके हैं। जिस तरह से दिन चढ़ा, उसी तरह वोटिंग प्रतिशत भी चढ़ता चला गया। साथ ही, राजनीतिक दलों के बीच भी बवाल की खबरें सामने आने लगी हैं। हालांकि इस बवाल के बीच भी मतदाताओं का उत्साह देखने लायक रहा।
शिरोमणि अकाली दल ने आरोप लगाया है कि सरकारी तंत्र का इस्तेमाल कर बूथ कैप्चरिंग की जा रही है। आरोप लगाया कि पुलिस कसेल गांव में भी शिरोमणि अकाली दर के बूथ को घेरकर कार्यकर्ताओं को डराने की कोशिश कर रही है।
शिरोमणि अकाली दल ने एक्स पर वीडियो शेयर किए। लिखा कि तरनतारन में हार के डर से भगवंत मान गुंडागर्दी पर उतर आए हैं। पुलिस के जरिये सरपंचों को हिरासत में लिया जा रहा है। शिरोमणि अकाली दल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सरदार परमबंस सिंह ने कहा कि पंजाब विरोधी आम आदमी पार्टी का असली चेहरा आज सबके आ गया है।
बीजेपी बूथ के पास संदिग्ध कार
एक बूथ के बाहर बीजेपी के काउंटर के अंदर संदिगध कार देखी गई। शिकायत मिलते ही तुरंत पुलिस मौके पर पहुंची और इस कार को मौके से हटवाया। इसी तरह सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है।
बाजवा ने आप पर साधा निशाना
उधर, भाजपा नेता फतेह सिंह बाजवा ने भी आम आदमी पार्टी पर हमला बोला है। बाजवा ने कहा कि आम आदमी पार्टी 2022 तक हरमीत सिंह संधू को नशे का तस्कर बताती थी, अब उसी को उम्मीदवार बना दिया। वहीं अकाली दल की उम्मीदवार पर भी हमला किया।