तरनतारन उपचुनाव: अरविंद केजरीवाल बोले- नतीजे आने के अगले दिन हस्ताक्षर कर देंगे, जानिये मुद्दा
पंजाब के सीएम भगवंत मान और आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने तरनतारन उपचुनाव को लेकर रोड शो किया। उन्होंने आप उम्मीदवार हरमीत सिंह संधू के लिए समर्थन मांगा। वहीं, एक मुद्दे पर अगले ही दिन फाइल पर हस्ताक्षर करने का वादा कर दिया।
तरनतारन में रोड शो के दौरान आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल और पंजाब के सीएम भगवंत मान।
पंजाब के तरनतारन विधानसभा सीट पर उपचुनाव को लेकर सियासी पारा चढ़ चुका है। पंजाब के सीएम भगवंत मान और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल आज तरनतारन पहुंचे, जहां उन्होंने आप के उम्मीदवार हरमीत सिंह संधू के लिए वोट की अपील की। आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने जहां सीएम भगवंत मान की उपलब्धियां गिनवाईं, वहीं तरनतारन में जीत हासिल होने के बाद दी जाने वाली गारंटियों का जिक्र किया।
पंजाब के तरनतारन उपचुनाव 11 नवंबर को होना है। आप संयोजक अरविंद केजरीवाल पहले भी तरनतारन के दौरे पर पहुंचे थे। आज फिर से सीएम भगवंत मान के साथ तरनतारन पहुंचे, जहां उन्होंने रोड शो कर जनता से आप उम्मीदवार हरमीत सिंह संधु के लिए समर्थन मांगा। उन्होंने कहा कि पंजाब के भगवंत मान की सरकार को मात्र साढ़े तीन साल हुए हैं और इस दौरान बिना किसी रिश्वत के 56000 से ज्यादा युवाओं को सरकारी नौकरी दी है। उन्होंने कहा कि हरमीत सिंह संधु तरनतारन के ही हैं, लेकिन बाकी अन्य पार्टियों के उम्मीदवार बाहर के हैं। उन्होंने जनता से तरनतारन में विकास के पहिये को तेजी से चलाने के लिए हरमीत सिंह संधु को विजयी बनाने का आह्वान किया।
तरनतारन की जनता से किए ये वादे
आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने तरनतारन की जनता से कई वादे किए। उन्होंने कहा कि हम नतीजे आने के अगले दिन ही फाटक झंडियाला रोड के ओवरब्रिज की फाइल पर हस्ताक्षर कर देंगे। तरनतारन की बेटियों के लिए शानदार टेक्निकल कॉलेज बनवाया जाएगा, जिससे बेटियां अपना भविष्य उज्जवल बना सकें। आप सुप्रीमो ने तरनतारन को अपराध मुक्त बनाने के लिए गैंगस्टर और बदमाशों को चेतावनी दी कि यह इलाका ही नहीं बल्कि पंजाब छोड़कर चले जाएं वरना उनका भी सफाया किया जाएगा।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।