Punjab University: पंजाब यूनिवर्सिटी में सीनेट चुनाव की मांग पर स्टूडेंट्स का प्रदर्शन, भारी पुलिस बल तैनात

Punjab University: पंजाब यूनिवर्सिटी में स्टूडेंट्स ने सीनेट चुनाव की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। ऐसे में इलाके में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

Updated On 2025-11-10 15:42:00 IST

पंजाब यूनिवर्सिटी में छात्रों का प्रदर्शन।

Punjab University: पंजाब यूनिवर्सिटी में आज 10 नवंबर सोमवार को माहौल गर्मा गया। छात्रों ने आज काफी वक्त से लंबित पड़े सीनेट चुनाव की मांग को लेकर बड़े पैमाने पर विरोध-प्रदर्शन किया। पुलिस को पहले से ही प्रदर्शन के बारे में पता था, जिसके चलते सुबह से ही पुलिस ने मौके पर बैरिकेड्स लगा दिए और पूरी तैयारी कर ली थी। जब स्टूडेंट्स का एक बड़ा समूह कैंपस के अंदर और आसपास बढ़ने लगा, तो पुलिस ने पूरे इलाके को घेर लिया और स्थिति पर काबू पाने की कोशिश की।

स्टूडेंट्स के इस विरोध-प्रदर्शन को देखते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन और पुलिस सतर्क हो गए। चंडीगढ़ के SSP कंवरदीप कौर ने मौके पर पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया। वहीं यूनिवर्सिटी के सभी मेन गेट पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया। सभी स्टूडेंट्स को अंदर आने के लिए आईडी कार्ड दिखाना अनिवार्य किया गया। बिना आई डी कार्ड दिखाएं किसी भी स्टूडेंट्स को एंट्री नहीं दी जा रही है। स्टूडेंट्स का आरोप है कि आईडी कार्ड दिखाने के बावजूद उन्हें एंट्री नहीं दी जा रही है।

जानबूझकर टाला गया चुनाव- स्टूडेंट्स

पुलिस ने स्टूडेंट्स को गेट नंबर 1 से जाने की परमिशन दी है, लेकिन स्टूडेंट्स का कहना है कि वहां से भी उन्हें जाने नहीं दिया जा रहा। स्टूडेंट्स का कहना है कि वह केवल अपने हक की मांग कर रहे हैं कि यूनिवर्सिटी में जल्द से जल्द सीनेट चुनाव कराए जाएं। छात्रों का आरोप है कि 'विश्वविद्यालय प्रशासन चुनाव को जानबूझकर टाल रहा है, जबकि छात्रों का हक है कि वे अपनी प्रतिनिधि संस्था के लिए वोट डाल सकें।'

प्रशासन ने नहीं की कार्रवाई

छात्र संगठनों ने कहा कि पिछले कई महीनों से वह प्रशासन से चुनाव कराने की मांग कर रहे हैं, लेकिन कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। छात्रों का कहना है कि अगर उनकी मांगों माना नहीं गया तो प्रदर्शन को तेज किया जाएगा। पुलिस ने फिलहाल स्थिति को देखते हुए आस-पास के इलाकों में बेरिकेड्स लगा दिए गएं हैं। स्थिति से निपटने के लिए महिला पुलिसकर्मियों और क्विक रेस्पॉन्स टीम को भी तैनात कर दिया है।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।

Tags:    

Similar News