पंजाब मुठभेड़: लॉरेंस बिश्नोई के दो बदमाश घायल, गिरफ्तारी से पहले पुलिस को 2 KM दौड़ाया

एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स और एसएएस नगर पुलिस ने संयुक्त अभियान में लॉरेंस बिश्नोई के दो बदमाशों को मुठभेड़ के बाद अरेस्ट कर लिया है। उनके पास से दो पिस्तौल और कई जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं।

Updated On 2025-11-12 19:07:00 IST

डेराबस्सी में मुठभेड़ के बाद लॉरेंस बिश्नोई के दो बदमाश गिरफ्तार। (प्रतीकात्मक तस्वीर) 

एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स ने एसएएस नगर पुलिस की मदद से डेराबस्सी में मुठभेड़ के बाद लॉरेंस बिश्नोई के दो सदस्यों को अरेस्ट कर लिया है। इससे पहले बदमाशों को पकड़ने के लिए पुलिस को दो किलोमीटर तक दौड़ लगानी पड़ी। घायल बदमाशों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्रारंभिक पूछताछ में पता चला है कि दोनों मोहाली में बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे। पूछताछ के बाद ही उनके मंसूबों का पूरा खुलासा हो पाएगा।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पंजाब पुलिस को सूचना मिली थी कि बिश्नोई गैंग के दो सदस्य डेराबस्सी इलाके में घुस चुके हैं। वो मोहाली में किसी वारदात को अंजाम देना चाहते हैं। इस पर तुरंत पुलिस टीम गठित कर नाकाबंदी कर दी गई। नाकाबंदी के दौरान एक कार आती दिखी, लेकिन नाकाबंदी देखते ही कार चालक ने गाड़ी घुमाकर जंगल की तरफ भागने का प्रयास किया। इसके बाद पुलिस ने पीछा शुरू किया तो उन्होंने फायरिंग करनी शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में दो बदमाश घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

दो पिस्तौल और जिंदा कारतूस बरामद
पुलिस ने बताया कि दोनों बदमाशों के पास से 32 बोर की दो पिस्तौल और जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं। बदमाशों की पहचान शरणजीत सिंह और अमन कुमार के रूप में हुई है। दोनों गैंगस्टर मोहाली जिले के रहने वाले हैं और लॉरेंस बिश्नोई के काला राणा गैंग से जुड़े हैं। वो विदेशी में बैठे गोल्डी ढिल्लों के इशारे पर काम कर रहे थे। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि दोनों बदमाश मोहाली या आसपास के इलाके में किसी व्यवसायी या राजनेता पर हमला करने की योजना में शामिल हो सकते हैं। बहरहाल, दोनों बदमाशों से पूछताछ के बाद अधिक जानकारी साझा की जाएगी।

Similar News