Punjab Government: भ्रष्टाचार के खिलाफ पंजाब सरकार की बड़ी कार्रवाई, 25 अधिकारियों को किया सस्पेंड
Punjab Government: पंजाब सरकार ने भ्रष्टाचार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए 25 अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया है। भगवंत मान सरकार का यह फैसला राज्य में भ्रष्टाचार और नशे के खिलाफ लड़ाई है।
पंजाब सरकार ने 25 अधिकारियों को सस्पेंड किया।
Punjab Government: पंजाब सरकार की ओर से भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है। जेलों में होने वाले भ्रष्टाचार को रोकने के लिए सरकार ने 25 अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया है। सरकार ने जेलों में कामकाज को सुधारने के लिए यह कार्रवाई की है। सस्पेंड किए गए अधिकारियों में तीन डिप्टी सुपरिडेंट और दो असिस्टेंट सुपरिडेंट शामिल हैं।
सरकार ने समझौता ज्ञापन पर साइन किए
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पंजाब सरकार ने भ्रष्टाचार और ड्रग्स नेटवर्क को ख़त्म करने के लिए ये कदम उठाया है। जेल में भ्रष्टाचार और नशे के नेटवर्क के बारे में पता लगने पर सरकार की ओर से कार्रवाई की गई है, ताकि जेल में कामकाज और प्रबंधन बेहतर हो सके। बताया जा रहा है कि पंजाब सरकार ने 26 जून गुरुवार को डेटा इंटेलिजेंस और तकनीकी सहायता इकाई स्थापित करने के लिए अनन्या बिड़ला फाउंडेशन के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर सिग्नेचर किए हैं।
सीएम भगवंत मान ने क्या कहा ?
सभा को संबोधित करते हुए सीएम भगवंत मान ने बताया कि यह पहल राज्य में बेची जा रही नशीली दवाओं के खिलाफ की गई है। सीएम भगवंत मान के मुताबिक समझौता ज्ञापन नशीली दवाओं को रोकने के लिए पंजाब सरकार की पहल का हिस्सा है। भगवंत मान का कहना है कि ,डेटा इंटेलिजेंस और तकनीकी सहायता यूनिट पंजाब में नशीली दवाओं के खतरे से छुटकारा पाने में मदद करेगी।