पंजाब में डबल मर्डर: गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया की मां-रिश्तेदार की गोली मारकर हत्या, बंबीहा गैंग ने ली जिम्मेदारी

Jaggu Bhagwanpuria Mother Murder: पंजाब के बटाला में अज्ञात हमलावरों ने एक स्कॉर्पियो गाड़ी पर फायरिंग की। इस वारदात में गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया की मां हरजीत कौर और उनके रिश्तेदार करनवीर सिंह की मौत हो गई।

Updated On 2025-06-27 12:51:00 IST
प्रतीकात्मक तस्वीर।

Gangster Jaggu Bhagwanpuria Mother Murder: पंजाब के बटाला में गुरुवार देर रात को डबल मर्डर की वारदात सामने आई। बटाला में कादियां रोड पर बाइक सवार बदमाशों ने एक स्कॉर्पियो गाड़ी को निशाना बनाकर ताबड़तोड़ फायरिंग की। इस वारदात में गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया की मां हरजीत कौर और उसके रिश्तेदार युवक की मौत हो गई। मृतक युवक की पहचान करनवीर सिंह पुत्र प्रेम के रूप में हुई है, जो भिखोवाल का रहने वाला है। वारदात को अंजाम देकर हमलावर मौके से फरार हो गए।

जानकारी के मुताबिक, वारदात के समय युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि युवक के साथ गाड़ी में बैठी भगवानपुरिया की मां हरजीत कौर गंभीर रूप से घायल हो गईं। इसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, जहां पर इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

पुलिस ने क्या कहा?
बटाला पुलिस के DSP सिटी परमवीर सिंह ने बताया कि फायरिंग की सूचना मिलने पर वह टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो चुकी थी, जबकि उसके साथ गाड़ी में सवार महिला गंभीर रूप से घायल थी। महिला को तुरंत बटाला के सिविल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से डॉक्टरों ने उसे अमृतसर रेफर कर दिया। अमृतसर में इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई।

DSP ने यह पुष्टि नहीं की है कि मृतक महिला गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया की मां है। हालांकि उन्होंने बताया कि इस वारदात में जिस युवक की मौत हुई है, वह एक ASI का बेटा है। इसके अलावा वह मृतका हरजीत कौर का रिश्तेदार भी है। मृतक युवक के पिता के बयानों के आधार पर पुलिस ने 2 अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

इस गैंग ने ली हत्या की जिम्मेदारी

गैंगस्टर भगवानपुरिया की मां और उसके रिश्तेदार के हत्या की जिम्मेदारी बंबीहा गैंग ने ली है। इसको लेकर गैंगस्टर डोनी बल, बिल्ला मांगा, प्रभ दासूवाल और कौशल चौधरी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया। बंबीहा गैंग ने पोस्ट में लिखा कि करनवीर गैंगस्टर जग्गू का सारा काम संभालता था। उसके भगौड़े साथी, पैसे और हथियार संभालता था। बंबीहा गैंग ने लिखा कि इसको मारकर हमने अपने भाई गोरे बरियार का बदला लिया है। जबकि इसको पता था कि गोरे का हमारे साथ कोई लेनदेन नहीं था।

CCTV फुटेज आई सामने
इस पूरे वारदात की CCTV फुटेज भी सामने आई है। वीडियो में देखा गया कि एक स्कॉर्पियो गाड़ी रोड पर खड़ी है। इसी बीच 2 युवक बाइक पर सवार होकर आते हैं। इसके बाद वे दोनों युवक गाड़ी में बैठे लोगों पर ताबड़तोड़ गोलियां चला रहे हैं।

Tags:    

Similar News