Punjab Bribe: पंजाब में CBI ने DIG हरचरण सिंह भुल्लर को रिश्वत लेते रंगे हाथ किया गिरफ्तार

DIG Harcharan Singh Bhullar: पंजाब में CBI ने DIG हरचरण सिंह भुल्लर को रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है। फिलहाल इस मामले में आगे की कार्रवाई जारी है।

Updated On 2025-10-16 17:16:00 IST

पंजाब पुलिस के पूर्व DIG हरचरण सिंह भुल्लर को ज्यूडिशियल कस्टडी भेजा। 

DIG Harcharan Singh Bhullar: पंजाब में रोपड़ रेंज के DIG हरचरण सिंह भुल्लर को सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (CBI) ने गुरुवार को रंगे हाथ रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया। भुल्लर पर आरोप है कि उसने मंडी गोबिंदगढ़ के स्क्रैप कारोबारी से 5 लाख रुपए रिश्वत मांगी थी। कारोबारी की शिकायत के आधार पर CBI ने कार्रवाई करते हुए ट्रैप योजना के तहत आरोपी DIG को रंगे हाथ पकड़ लिया।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्क्रैप कारोबारी को पैसे लेकर DIG ने मोहाली स्थित ऑफिस बुलाया था। यहीं से टीम ने आरोपी DIG को अरेस्ट कर लिया। इस घटना से पुलिसा प्रशासन में हड़कंप मच गया। स्क्रैप कारोबारी ने दी गई शिकायत में पुलिस को बताया कि भुल्लर ने उसके अवैध कार व्यापार को जारी रखने के एवज में उससे हर महीने रिश्वत की डिमांड की थी। पहले DIG ने 2 लाख रुपए की मांग, लेकिन इसके बाद 5 लाख तक बढ़ा दिए।

DIG ने अपराध स्वीकार किया

शिकायत मिलने के बाद आरोपी को पकड़ने के लिए CBI टीम का गठन किया गया। मोहाली के ऑफिस में कारोबारी ने भुल्लर को जब पैसे दिए, तो टीम ने उन्हें तुरंत पकड़ लिया। पूछताछ में DIG ने रिश्वत की बात को स्वीकार कर लिया। DIG पर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम (PC एक्ट) की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

कल होगी कोर्ट में पेशी

भुल्लर की गिरफ्तारी के बाद CBI टीम उसके चंडीगढ़ के सेक्टर 40 में स्थित घर पर पहुंची। जहां छापेमारी करके घर की तलाशी की जा रही है। बताया जा रहा है कि भुल्लर को कल चंडीगढ़ में CBI की स्पेशल कोर्ट में पेश किया जा सकता है।

भुल्लर राज्य के अलग-अलग शहरो में बतौर SSP अपनी सेवा दे चुके हैं। रोपड़ रेंज में पोस्टिंग के दौरान उनके पास अवैध कार व्यापार के मामले सामने आए थे। जहां चेसिस नंबर बदलकर स्क्रैप गाड़ियों को बेचा जाता था। इन्हीं मामलों को दबाने के लिए DIG भुल्लर रिश्वत लेता था।

पंजाब के पूर्व DGP के बेटे हैं भुल्लर

बता दें कि हरचरण सिंह भुल्लर 2007 बैच के IPS अधिकारी हैं। पिछले साल उन्हें 27 नवंबर को रोपड़ रेंज का DIG पद पर पोस्ट किया गया था। हरचरण सिंह पंजाब के पूर्व DGP मेहल सिंह भुल्लर के बेटे हैं। मेहल सिंह को 1980-90 के दशक में पंजाब में आतंकवाद विरोधी अभियानों के लिए जाना जाता है।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।

Tags:    

Similar News