Ludhiana West Bye Elections: लुधियाना वेस्ट की चुनावी लड़ाई में आप की जीत, संजीव अरोड़ा को मिले 35179 वोट

Ludhiana West Bye Election: पंजाब की लुधियाना वेस्ट विधानसभा क्षेत्र में वोटों की काउंटिंग पूरी हो चुकी है। आप उम्मीदवार संजीव अरोड़ा ने कांग्रेस उम्मीदवार भरत भूषण आशू और बीजेपी के जीवन गुप्ता को पछाड़ दिया है।

Updated On 2025-06-23 14:27:00 IST

लुधियाना पश्चिम उपचुनाव

Ludhiana West Bye Election: पंजाब की लुधियाना वेस्ट विधानसभा क्षेत्र में हुए उपचुनाव की काउंटिंग पूरी हो चुकी है। ये मतगणना खालसा कॉलेज फॉर विमेन के ऑडिटोरियम में की गई। इन चुनावों की गणना के लिए 14 राउंड में काउंटिंग हुई। काउंटिंग में आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार संजीव अरोड़ा सबसे आगे रहे। दूसरे नंबर पर कांग्रेस उम्मीदवार भरत भूषण आशू रहे। वहीं बीजेपी के उम्मीदवार जीवन गुप्ता तीसरे नंबर पर रहे।

हर राउंड में सबसे आगे रहे आप उम्मीदवार

जानकर हैरानी होगी कि संजीव अरोड़ा पहले राउंड से लेकर 14वें राउंड तक हर राउंड में सबसे आगे रहे हैं। हालांकि बीजेपी और कांग्रेस के उम्मीदवार दूसरे से तीसरे और तीसरे से दूसरे नंबर पर आते-जाते रहे।

  • जानकारी के अनुसार, आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार संजीव अरोड़ा लगातार 14 राउंड की काउंटिंग में सबसे आगे रहे। उन्होंने 10637 वोटों से आगे रहकर 35179 वोटों के साथ जीत हासिल की।
  • वहीं कांग्रेस उम्मीदवार भरत भूषण आशू दूसरे नंबर पर रहे। वे 24542 वोटों के साथ 10637 वोटों से हारे।
  • बीजेपी उम्मीदवार जीवन गुप्ता को कुल 20323 वोट मिले। वे संजीव अरोड़ा से 14856 वोटों से पीछे रहे।

अन्य पार्टी के उम्मीदवारों का हाल

बता दें कि आप, कांग्रेस और बीजेपी के अलावा कई अन्य पार्टियों के उम्मीदवारों ने भी अपनी किस्मत आजमाई।

  • इनमें चौथे नंबर पर शिरोमणी अकाली दल से एडवोकेट परुपकार सिंह घूमन हैं। उन्हें कुल 8203 वोट मिले। आप उम्मीदवार संजीव अरोड़ा ने उन्हें 26976 वोटों से मात दी।
  • निर्दलीय उम्मीदवार अल्बर्ट दुआ को मात्र 280 वोट ही मिले हैं।
  • नेशनल लोक सेवा पार्टी के जतिंदर कुमार शर्मा को 173 वोट मिले।
  • दसवें राउंड में शिरोमणि अकाली दल (अमृतसर) (सिमरनजीत सिंह मान) के नवनीत कुमार गोपी को महज 171 वोट ही मिले।
  • निर्दलीय उम्मीदवार रेनू को मात्र 108 वोट मिले।
  • निर्दलीय उम्मीदवार नीतू को 112 वोटों पर ही संतुष्टि करनी पड़ी।
  • निर्दलीय उम्मीदवार गुरदीप सिंह को सबसे कम वोट मिले हैं। उन्हें महज 21 वोट मिले हैं।
  • वहीं 793 लोगों ने किसी भी उम्मीदवार को वोट न देकर नोटा को वोट दिया है।

आप समर्थकों में खुशी की लहर

बता दें कि आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार संजीव अरोड़ा ने 10637 वोटों के साथ जीत हासिल की। संजीव अरोड़ा की जीत से आम आदमी पार्टी के कार्यालय में समर्थकों ने जीत का जश्न मनाना शुरू कर दिया है। समर्थकों का कहना है कि हमें पूरी उम्मीद थी कि लुधियाना वेस्ट बाय इलेक्शन में आप उम्मीदवार संजीव अरोड़ा की ही जीत होगी। 

Tags:    

Similar News