Kamal Kaur Bhabhi Murder Case: कमल कौर की पोस्टमार्टम रिपोर्ट, जांघ एवं प्राइवेट पार्ट के पास मिले संदिग्ध निशान
Kamal Kaur Bhabhi Murder Case: कमल कौर हत्याकांड में पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ गई है। इसमें कहा गया है कि महिला की हत्या गला दबाकर ही की गई है। लेकिन उसकी जांघ और प्राइवेट पार्ट के पास चोट के निशान मिले हैं।
कमल कौर भाभी हत्या
Kamal Kaur Bhabhi Murder Case: पंजाब के बठिंडा में चर्चित सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर कमल कौर भाभी की हत्या की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ गई है। इस रिपोर्ट में हत्या की अहम वजह गला घोंटकर ही बताई गई है। हालांकि रिपोर्ट में ये भी बताया गया है कि कमल कौर की जांघ और उसके प्राइवेट पार्ट के पास संदिग्ध निशान मिले हैं। हालांकि इनसे ये पता लगाना मुश्किल है कि उसके साथ शारीरिक छेड़छाड़ की गई है या नहीं? इसका पता लगाने के लिए मृतका के स्वैब एवं बिसरा सेंपल फोरेसिंक लैब में भेजे गए हैं। इसकी रिपोर्ट आने के बाद ही ये खुलासा हो सकेगा कि कमल कौर के साथ शारीरिक छेड़छाड़ हुई है या नहीं।
बता दें कि 12 जून को सिविल अस्पताल में सरकारी तीन डाक्टरों के पेनल ने कंचन कुमारी उर्फ कमल कौर भाभी का पोस्टमार्टम किया था। इसकी रिपोर्ट में ये साफ हो गया है कि हत्या की वजह गला घोंटना ही है। हालांकि जांघ और प्राइवेट पार्ट पर चोट के कुछ संदिग्ध निशान मिले हैं। हालांकि स्वैब एवं बिसरा सेंपल की रिपोर्ट आने के बाद ही शारीरिक छेड़छाड़ का पता चल सकेगा।
बता दें कि 11 जून, बुधवार को पंजाब के बठिंडा की चर्चित सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर कमल कौर भाभी की हत्या कर दी गई थी। हत्या के बाद उसके शव को गाड़ी में डालकर आदेश अस्पताल की पार्किंग में खड़ा कर दिया गया था। युवती का शव मिलने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। जिस कार में महिला का शव मिला, वो उसके ही नाम पर रजिस्टर थी।
पुलिस ने मृतका की पहचान कंचन के रूप में की, जो सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर कमल कौर के नाम पर चर्चित थी। वो इंस्टा क्वीन के नाम से जानी जाती थी। इंस्टाग्राम पर उसके लाखों फॉलोअर्स हैं। 13 जून, शक्रवार को पुलिस ने इस मामले में अमृतपाल मेहरून और उसके दो साथियों को गिरफ्तार किया था।