Harcharan Singh: पंजाब के पूर्व DIG हरचरण सिंह भुल्लर को न्यायिक हिरासत में भेजा, CBI कोर्ट का फैसला

DIG Harcharan Singh Bhullar: पंजाब के पूर्व DIG हरचरण सिंह भुल्लर ज्यूडिशियल कस्टडी में भेजा गया है। मामले में अगली सुनवाई 20 नवंबर को होगी।

Updated On 2025-11-11 17:18:00 IST

पंजाब पुलिस के पूर्व DIG हरचरण सिंह भुल्लर को ज्यूडिशियल कस्टडी भेजा। 

DIG Harcharan Singh Bhullar: रिश्वत मामले में फंसे पंजाब पुलिस के पूर्व DIG हरचरण सिंह भुल्लर की आज 11 नवंबर मंगलवार को 5 दिन की CBI रिमांड खत्म हो चुकी है। रिमांड पूरी हो जाने के बाद आज भुल्लर को चंडीगढ़ स्थित CBI की स्पेशल कोर्ट में पेश किया गया था। पेशी के बाद भुल्लर को आज ज्यूडिशियल कस्टडी में भेज दिया गया है। बताया जा रहा है कि इस मामले में अगली सुनवाई 20 नंवबर को होगी। 20 तारीख को भुल्लर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पेश होंगे।

मामले में सुनवाई के दौरान CBI के वकील की ओर से अदालत में कहा गया कि पूछताछ के दौरान भुल्लर ने कॉर्पोरेट नहीं किया है। दूसरी तरफ CBI द्वारा पूछे गए सवालों का सही से जवाब नहीं दिया है। DIG के वकील HS धनोआ ने मांग की है कि भुल्लर को जेल के अंदर मेडिकल सुविधाएं दी जाए, जिसके जज ने मांग को लेकर एप्लिकेशन जेल में देने के लिए कहा है।

ED खंगालेगी रिपोर्ट

बता दें कि इस मामले में ED (प्रवर्तन निदेशालय) भी शामिल हो चुका है। बताया जा रहा है कि ईडी CBI ऑफिस से उन IAS और IPS अफसरों का रिकॉर्ड लेगी, जिन पर अवैध तरीके संपत्ति अर्जित करने का आरोप है। पुलिस जांच में अब तक पंजाब के करीब 50 अफसरों के नाम सामने आ गए हैं, जिनमें से ज्यादातर मौजूदा समय में फील्ड पर तैनात हैं। भुल्लर के एजेंट कृष्नु शारदा के मोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस से भ्रष्ट डीलिंग के कई सबूत बरामद हुए हैं। CBI ऑफिस से ED द्वारा रिकॉर्ड लेने के बाद कईं अफसरों के नाम सामने आ सकते हैं।

CBI को अफसरों के बारे में क्या पता लगा ?

5 दिन की रिमांड के दौरान भुल्लर ने बताया कि पंजाब के कई अफसर पटियाला के प्रॉपर्टी डीलर भूपिंदर सिंह के माध्यम से प्रॉपर्टी में निवेश करते हैं। जांच के दौरान CBI को 14 अफसरों के नाम मिले, जिनमें 10 IPS और 4 IAS अधिकारी शामिल हैं। 10 IPS अधिकारी में से 8 मौजूदा वक्त में फील्ड पर अहम पदों पर तैनात हैं, वहीं 2 पंजाब पुलिस अकादमी में काम करते हैं।

पूछताछ के बाद CBI ने भूपिंदर सिंह के पटियाला और लुधियाना के ठिकानों पर रेड की है। एजेंसी को इन ठिकानों से जरूरी डॉक्यूमेंट्स और प्रॉपर्टी से जुड़े रिकॉर्ड मिले हैं। अब इस मामले में आगे की जांच ED द्वारा की जाएगी। ED CBI ऑफिस से DIG भुल्लर समेत उन IAS और IPS अफसरों का रिकॉर्ड खंगालेगी।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।

Tags:    

Similar News