बाढ़ के बीच सियासी खींचतान: पीएम मोदी का 9 सितंबर को पंजाब दौरा, मंत्री चीमा बोले- यह मौका 'तस्वीरें खिंचवाने का'
प्रधानमंत्री 9 सितंबर को पंजाब के बाढ़ प्रभावित जिलों का जायजा लेंगे। इस दौरान बड़े पैकेज का ऐलान हो सकता है। लेकिन, पंजाब के वित्त मंत्री इससे इत्तेफाक नहीं रखते हैं।
पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल चीमा का केंद्र सरकार पर सीधा निशाना।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 9 सितंबर को पंजाब के बाढ़ प्रभावित इलाकों का जायजा लेंगे। इस दौरान वे बाढ़ पीड़ित लोगों और प्रभावित किसानों से बातचीत करेंगे। इस दौरान पंजाब के लिए बड़े राहत पैकेज का ऐलान हो सकता है। लेकिन, पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने ऐसे दौरों को सिर्फ 'तस्वीरें खिंचवाने का मौका' बता दिया है।
मंत्री हरपाल सिंह ने केंद्र की आलोचना करते हुए आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री को अगर राहत पैकेज देना होता तो कम से कम राज्य के बकाया 6000 करोड़ रुपये ही जारी कर देते। उन्होंने कहा कि आप सरकार ने इस संबंध में मांग भी की, लेकिन जवाब नहीं मिला। उन्होंने कहा कि जीएसटी लागू होने से पंजाब को 50000 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ। केंद्र के ग्रामीण विकास कोष से भी 8000 करोड़ रुपये का भुगतान भी लंबित है।
केंद्रीय मंत्रियों का दौरा महज दिखावा
हरपाल चीमा ने आरोप लगाया कि केंद्रीय मंत्री पंजाब का दौरा कर रहे हैं। यह दौरा सिर्फ तस्वीरें खिंचवाने का मौका है। उन्होंने कहा कि पंजाब लंबे समय से बाढ़ की समस्या झेल रहा है। जान माल का भारी नुकसान हुआ है। लेकिन अभी तक किसी तरह की राहत पैकेज की घोषणा नहीं की गई है।
पंजाब से भेदभाव?
हरपाल चीमा ने आगे लिखा कि अगर किसी राज्य में प्राकृतिक आपदा आती है, तो तुरंत राहत राशि जारी कर दी जाती है। पंजाब पिछले 15 दिनों से बाढ़ से जूझ रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने पंजाब के लोगों को साथ खड़ा होने का भरोसा देने के लिए भी एक शब्द नहीं लिखा। ऐसे में पंजाब को राहत पैकेज मिलेया या नहीं, अनिश्चित है।
उधर, पंजाब भाजपा का कहना है कि प्रधानमंत्री 9 सितंबर को पंजाब के बाढ़ प्रभावित भाई बहनों और किसानों से सीधी मुलाकात कर उनका दुख साझा करेंगे। बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए भी हरसंभव कदम उठाएंगे। प्रधानमंत्री का यह दौरा दर्शाता है कि केंद्र की भाजपा सरकार हमेशा से पंजाब के लोगों के साथ खड़ी है। यहां पढ़िये विस्तृत खबर
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।