Punjab: मोहाली के बैंक में बिजनेसमैन के सुसाइड केस में नया मोड़, AIG कलेर पर केस दर्ज

मोहाली स्थित एचडीएफसी बैंक में बिजनेसमैन ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी। पुलिस ने अब सुसाइड नोट और वीडियो के आधार पर एआईजी गुरजोत सिंह कलेर, पुलिसकर्मी ऋषि राणा समेत अन्य आरोपियों पर केस दर्ज कर लिया है।

Updated On 2025-09-11 18:01:00 IST

मोहाली के बैंक में बिजनेसमैन के सुसाइड केस में नया मोड़

पंजाब पुलिस ने इमिग्रेशन कंपनी के मालिक राजदीप सिंह की मोहाली के बैंक में सुसाइड करने के मामले में एआईजी गुरजोत सिंह कलेर और पुलिसकर्मी ऋषि राणा समेत अन्य आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस ने यह कार्रवाई राजदीप सिंह का आत्महत्या से पहले का वीडियो सामने आने और दो पेज के सुसाइड नोट के आधार पर की है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इमीग्रेशन कंपनी के मालिक राजदीप सिंह ने मंगलवार को मोहाली के सेक्टर-68 स्थित एचडीएफसी बैंक के वॉशरूम में खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी। राजदीप ने सुसाइड नोट भी छोड़ा था, जिसमें उसने आत्महत्या के लिए एआईजी गुरजोत सिंह कलेर, पुलिसकर्मी ऋषि राणा, सीए समीर अग्रवाल, शाइना अरोड़ा को जिम्मेदार ठहराया था।

राजदीप के पिता परमजीत ने भी पुलिस को बयान दिया कि 9 सितंबर को कलेर की सरकारी गाड़ी उनके घर आई थी। गाड़ी में ऋषि राणा और एक व्यक्ति मौजूद था। दोनों राजदीप को कलेर के घर ले गए, जहां उसे जलील किया। उसका वीडियो भी बनाया। इसके बाद लोन कराने के लिए एचडीएफसी बैंक ले गए।

परमजीत ने बताया कि राजदीप ने अपनी पत्नी को मैसेज किया और बताया कि मिल्क वाली डायरी में एक चीज रखी है, उसे चेक कर लेना। उस वक्त राजदीप की पत्नी अपने ऑफिस में थी। घर आती, इससे पहले ही उन्हें राजदीप के सुसाइड की सूचना मिल गई। जब घर आकर मिल्क वाली डेयरी चेक की तो सुसाइड नोट मिला, जिसमें अपने साथ हो रही परेशानियों का जिक्र किया कि कैसे उसे ब्लैकमेल किया जा रहा है।

मोहाली पुलिस को इस सुसाइड नोट के साथ ही एक वीडियो भी मिला है, जिसके आधार पर एआईजी गुरजोत सिंह कलेर, पुलिसकर्मी ऋषि राणा, सीए समीर अग्रवाल, रिंकू कृष्णा, शाइना अरोड़ा और अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।

Similar News