हरियाणा में कोहरे का कहर जारी: यमुनानगर में ट्रक ने बाइक सवारों को कुचला, महिला समेत 2 की मौत

Yamunanagar Tragic Accident: हरियाणा में भारी बारिश के बाद कोहरे का लगातार जारी है। शुक्रवार को यमुनानगर जिले में धुंध की वजह से सड़क हादसे में एक महिला समेत 2 लोगों की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल है।

Updated On 2025-01-17 13:56:00 IST
यमुनानगर में दर्दनाक हादसा।

Yamunanagar Tragic Accident: हरियाणा में कोहरे के वजह से हादसे बढ़ते जा रहे हैं। यमुनानगर में धुंध की वजह से तेज रफ्तार ट्रक ने दो बाइकों को टक्कर मार दी। जिसके चलते हादसे में एक महिला समेत 2 लोगों की मौत हो गई। इस हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति की हालत गंभीर है, जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है। यह हादसा सुबह करीब 9 बजे साढौरा कस्बे के पास असगरपुर गांव में हुआ है।

ट्रक ने पीछे से मारी टक्कर

जानकारी के अनुसार, हादसे में ट्रक का पहिया दो लोगों के सिर के ऊपर से कुचलते हुए निकल गया। हादसे में एक व्यक्ति और महिला की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इसके अलावा गंभीर रूप से घायल एक युवक को नारायणगढ़ के प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया। हादसे में जान गंवाने वालों में एक मृतकों की पहचान साढौरा का निवासी और दूसरा सादिकपुर गांव के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि ये तीनों लोग दो बाइक पर सवार असगरपुर माजरा मोड़ के पास थे, इस दौरान एक तेज रफ्तार में आ रही ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी। जिसके बाद ट्रक चालक वहां पर ट्रक छोड़कर फरार हो गया।

धुंध के कारण हुआ हादसा

घटनास्थल के पास मौजूद स्थानीय लोगों के बताया कि सुबह का समय होने की वजह से धुंध ज्यादा थी। जिसके चलते दृश्यता काफी कम थी। उन्होंने बताया कि जैसे ही वह तीनों बाइक पर सवार मोड़ पर पहुंचे, उसी समय तेज रफ्तार में आ रही ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी। सूचना मिलते ही साढौरा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को तत्काल नजदीकी अंबाला व नारायणगढ़ के अस्पतालों में पहुंचाया। हादसे के बाद काला आंब रोड पर भारी जाम लग गया। जिसके बाद पुलिस ने रास्ते से जाम हटवाया।

ये भी पढ़ें: हरियाणा में घने कोहरे का कहर: जींद में बाइक टकराने से व्यक्ति की मौत, पानीपत में 2 सड़क हादसे में 3 लोगों ने गंवाई जान

Similar News