यमुनानगर: बर्तन फैक्ट्री में काम करते वक्त मशीन में चुन्नी फंसने से युवती की मौत, उत्तर प्रदेश के गोंडा की रहने वाली थी

हादसे के तुरंत बाद युवती को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उसकी बहन ने बताया कि परिवार इन दिनों मोनिका के लिए रिश्ता तलाश रहा था और उसकी शादी की तैयारी चल रही थी।

Updated On 2025-11-19 17:40:00 IST

यमुनानगर में फैक्ट्री की मशीन में चुन्नी फंसने से युवती की जान चली गई। 

हरियाणा के यमुनानगर जिले के जगाधरी स्थित एक बर्तन बनाने वाली फैक्ट्री में मंगलवार शाम काम कर रही 20 वर्षीय युवती मोनिका कटिंग मशीन की चपेट में आ गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा उस समय हुआ जब मशीन की गरारी में अचानक उसकी चुन्नी फंस गई, जिसके बाद मशीन ने युवती को कपड़ों समेत अपनी तरफ खींच लिया। हादसे के तुरंत बाद मोनिका को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

मां और दो छोटे भाइयों के साथ रहती थी

मृतका की पहचान उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले की निवासी मोनिका के रूप में हुई है। मोनिका अपनी मां और दो छोटे भाइयों के साथ जगाधरी में काली माता के मंदिर के पास रह रही थी और परिवार का सहारा बनने के लिए नजदीक की फैक्ट्री में काम करती थी।

प्रत्यक्षदर्शी ने बताई पूरी घटना

फैक्ट्री में मोनिका के साथ काम करने वाली पूजा सैनी ने बताया कि मोनिका पैकिंग और कटिंग का काम किया करती थी। मंगलवार शाम करीब साढ़े छह बजे वह पैकिंग का काम कर रही थी। थोड़ी देर बाद उसे कटिंग मशीन पर लगा दिया गया, जहां उसे कटी हुई प्लेटों को मशीन के ऊपर से उठाकर साइड में रखना था।

पूजा सैनी के अनुसार जब मोनिका एक प्लेट को उठाकर साइड में रखने के लिए घूमी तो उसकी चुन्नी अचानक मशीन में फंस गई। चुन्नी के खिंचते ही मोनिका का सूट भी मशीन की तरफ खिंचने लगा। इससे पहले कि मोनिका अपना बचाव कर पाती या कोई उसे बचा पाता, चलती हुई मशीन की गरारियों ने उसे अपनी ओर खींच लिया।

गंभीर चोटों के कारण हुई मौत

हादसा होते ही फैक्ट्री में हड़कंप मच गया। तुरंत मशीन को बंद किया गया और मोनिका को बाहर निकाला गया। मशीन की गरारियों में फंसने के कारण मोनिका की कमर बुरी तरह से कट चुकी थी। उसे तत्काल अस्पताल ले जाया गया, लेकिन गंभीर चोटों के कारण डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

शादी की तैयारी कर रहे परिवार पर टूटा कहर

मोनिका की आकस्मिक मौत ने उसके परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है। मृतका की बहन सोनिया ने बताया कि वह दिल्ली में अपने पति के साथ रहती है, जबकि मोनिका यहां मां चमेली और दो छोटे भाइयों के साथ रहती थी।

सोनिया ने बताया कि इन दिनों परिवार मोनिका के लिए रिश्ता तलाश रहा था। परिवार ने फैसला किया था कि जैसे ही कोई अच्छा रिश्ता मिलेगा, उसकी शादी कर दी जाएगी। इसी बीच हुए इस हादसे ने उनकी सारी खुशियां छीन लीं और परिवार के सारे अरमान खत्म कर दिए। मोनिका परिवार के लिए एक बड़ा सहारा थी।

पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और युवती के शव को कब्जे में लिया गया। जगाधरी सिटी थाना प्रभारी रवींद्र सिंह ने बताया कि युवती के परिजनों के बयान दर्ज कर लिए गए हैं। उन्होंने यह भी बताया कि शव का पोस्टमॉर्टम मंगलवार को नहीं हो सका, जिसे अब अगले दिन करवाया जाएगा। परिजनों की शिकायत और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर ही फैक्ट्री प्रबंधन के खिलाफ आगामी कानूनी कार्रवाई की जाएगी, ताकि यह पता लगाया जा सके कि फैक्ट्री में सुरक्षा मानकों का पालन किया जा रहा था या नहीं।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ। 

Tags:    

Similar News