यमुनानगर: युवती की सिर कटी लाश मिली, हत्यारों ने पहचान मिटाने को क्रूरता की हदें पार कीं
पुलिस का मानना है कि हत्या कहीं और की गई और शव को रात में यहां फेंका गया होगा। सिर की तलाश के लिए खोजी कुत्तों की मदद ली। युवती के दाएं पैर पर बंधे धागे और पेट पर बर्थ मार्क के आधार पर उसकी पहचान कराने की कोशिश की जा रही है।
मौके पर खड़ी पुलिस की गाड़ी और जमा भीड़।
हरियाणा के यमुनानगर में रविवार की दोपहर अत्यंत क्रूर और सनसनीखेज वारदात सामने आई है। जगाधरी-पांवटा नेशनल हाईवे के नजदीक पॉपुलर के पौधों की एक नर्सरी में लगभग 25 वर्षीय युवती की सिर कटी लाश नग्न अवस्था में मिली। शरीर पर केवल अंडरगारमेंट्स थे। यह घिनौना कृत्य इस ओर इशारा करता है कि हत्यारों ने युवती की पहचान छिपाने के लिए हर संभव प्रयास किया। सूचना मिलते ही पुलिस टीम, सीन ऑफ क्राइम टीम और खोजी कुत्तों के साथ मौके पर पहुंची और मामले की गहन जांच शुरू कर दी है।
हाईवे किनारे मिली नग्न लाश
यह वारदात जगाधरी-पांवटा नेशनल हाईवे से करीब 100 मीटर दूर एक नर्सरी में हुई। नर्सरी संचालक परमजीत बहादुरपुर के रहने वाले हैं। उन्होंने दोपहर करीब 12 बजे शव को पड़े देखा और तुरंत डायल 112 पर पुलिस को सूचना दी। प्रारंभिक जांच में पुलिस ने अनुमान लगाया है कि यह हत्या शनिवार देर रात या रविवार तड़के कहीं और की गई और फिर शव को यहां ठिकाने लगाया गया। घटनास्थल के पास ही कलेसर नेशनल पार्क है और यूपी की सीमा भी नजदीक है, जिससे पुलिस को संदेह है कि अपराधी बाहरी इलाके के हो सकते हैं। डीएसपी रजत गुलिया ने बताया कि पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है ताकि मौत के कारणों और दुष्कर्म की आशंका की पुष्टि हो सके।
खोजी कुत्ते की मदद ली
हत्यारों का सुराग लगाने और सबसे महत्वपूर्ण, युवती के कटे हुए सिर को ढूंढने के लिए पुलिस ने मौके पर खोजी कुत्ते की मदद ली। लाश को सूंघने के बाद डॉग स्क्वाड पहले नर्सरी के अंदर 20 मीटर तक गया, फिर तुरंत हाईवे की तरफ बढ़ा और कुछ दूर जाकर रुक गया। इस व्यवहार से पुलिस ने अनुमान लगाया कि हत्यारे लाश फेंकने के बाद सड़क के रास्ते ही फरार हुए होंगे। सीन ऑफ क्राइम टीम ने घटनास्थल से तमाम फिंगरप्रिंट्स और अन्य भौतिक साक्ष्य (Physical Evidence) जुटाए हैं। पुलिस अब आस-पास के पेट्रोल पंपों और बस स्टैंडों पर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है ताकि कोई सुराग मिल सके।
पहचान मिटाने के लिए क्रूर साजिश की
पुलिस का मानना है कि पहचान छिपाने के लिए सिर काटना, कपड़े हटाना और शव को सुनसान जगह फेंकना, यह सब एक सोची-समझी साजिश का हिस्सा है। प्रारंभिक जांच में युवती की पहचान के केवल दो ही निशान मिले हैं। पहला, उसके पेट के निचले हिस्से पर काले रंग का बर्थ मार्क है। दूसरा, उसके दाएं पैर पर धार्मिक धागा बंधा हुआ है, जिससे पुलिस यह मानकर चल रही है कि युवती संभवतः विवाहित थी। इन दो निशानों के आधार पर ही पुलिस ने युवती की फोटो और विवरण आसपास के सभी पुलिस थानों में सर्कुलेट कर दिया है और हाल ही में दर्ज हुई गुमशुदगी की शिकायतों की जांच की जा रही है।
हत्या से पहले युवती से दुष्कर्म की आशंका
डीएसपी ने बताया कि आसपास के क्षेत्र में किसी युवती के गायब होने की कोई शिकायत नहीं है। सिर काटना और कपड़े हटाना यह स्पष्ट संकेत देता है कि आरोपी चाहते थे कि युवती की पहचान बिल्कुल न हो सके। इसी वजह से पुलिस को यह पक्का अंदेशा है कि यह किसी बाहरी गिरोह का काम हो सकता है।
ग्रामीणों ने आशंका जताई है कि हत्या से पहले युवती के साथ दुष्कर्म भी किया गया होगा। हालांकि, पुलिस का कहना है कि वे किसी नतीजे पर पहुंचने से पहले पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं।