यमुनानगर: डंपर ने छछरौलल बालकुंज के पास बाइक को मारी टक्कर, कुचलने से एक की मौत, दूसरा गंभीर

जगाधरी-पावंटा हाइवे पर छछरौली बालकुंज के पास डंपर ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में ट्रक के कुचलने से बाइक पर सवार एक की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया।

Updated On 2025-11-18 19:31:00 IST

बावल सीएचसी बावल शव लेकर पहुंची कसोला थाना पुलिस।

हरियाणा के यमुनानगर में जगाधरी-पावंटा हाइवे पर छछरौली स्थित बालकुंज के पास तेज रफ्तार डंपर ने बाइक पर सवार दो युवकों को कुचल दिया। हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल का इलाज अस्पताल में चल रहा है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मंगलवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने अज्ञात डंपर चालक के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।

यमुनानगर से गांव लौटते समय हादसा

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गांव याकूबपुर निवासी विजय कुमार अपने साथी गांव मेघुवाला निवासी रितेश के साथ बाइक पर यमुनानगर से अपने गांव वापस जा रहे थे। जब वह दोनों पावंटा हाइवे पर छछरौली के पास स्थित बालकुंज के पास पहुंचे तो तेज गति से आ रहे डंपर ने उनकी बाइक को कुचल दिया। डंपर की टक्कर लगने से रितेश साइड में जा गिरा जबकि विजय कुमार डंपर की पिछले टायर के नीचे फंस गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। आरोपी डंपर चालक टायर के नीचे फंसे शव को मौके पर छोड़कर फरार हो गया।

हादसे के बाद हाइवे पर लगा जाम

हादसे के बाद हाइवे पर वाहनों की लंबी लाइनें लग गई। जिससे जाम की स्थिति पैदा हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही छछरौली थाना प्रभारी रोहताश मौके पर पहुंचा। उसने शव को खींचकर टायर के नीचे से बाहर निकाला। पुलिस ने घायल रितेश को यमुनानगर सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां उसकी हालत स्थिर बनी हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मंगलवा सुबह पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने अज्ञात डंपर चालक के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।

शराब ठेके के पास मिला अज्ञात युवक का शव

हरियाणा के रेवाड़ी में कसोला पुलिस को मंगलवार सुबह शराब ठेके से कुछ दूरी पर एक युवक का शव बरामद हुआ। शव को शिनाख्त के लिए बावल सामुदायिक केंद्र के शव गृह में रखवा दिया। मौत के कारणों का पता पोस्टमार्टम के बाद ही चल पाएगा। कसोला पुलिस को सुबह के समय सूचना मिली कि शराब ठेके के पास एक शव पड़ा हुआ है। सूचना मिलने के बाद थाना प्रबंधक सतीश कुमार मौके पर पहुंच गए। सीएफएल टीम को भी मौके पर बुलाया गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेने के बाद आसपास के एरिया में सूचना प्रेषित करते हुए शिनाख्त कराने के प्रयास किए, परंतु मृतक की पहचान नहीं हो सकी। मृतक की उम्र करीब 40 साल बताई जा रही है। पुलिस ने शव को पहचान के लिए शव गृह में रखवा दिया है।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।



Tags:    

Similar News