IPS सुसाइड केस: पूरण कुमार के गनमैन सुशील को रोहतक लेकर आई चंडीगढ़ एसआईटी

भ्रष्टाचार के मामले में अंबाला जेल में बंद IPS पूरण कुमार के गनमैन सुशील को चंडीगढ़ SIT रोहतक लेकर आई। जांच टीम ने IPS आत्महत्या मामले में जुड़े लोगों से भी बातचीत की।

Updated On 2025-11-12 00:04:00 IST

आईपीएस पूर्ण कुमार, फाइल फोटो। 

हरियाणा के पूर्व IPS अधिकारी एडीजीपी वाई पूरन कुमार की आत्महत्या मामले में चंडीगढ़ SIT ने जांच शुरू कर दी है। SIT पूर्व आईपीएस के गनमैन सुशील कुमार को अंबाला जेल से लेकर यमुनानगर में पहुंची। जहां सुशील कुमार के घर पर उससे पूछताछ की गई। टीम ने आईपीएस सुसाइड केस से जुड़े अन्य लोगों से भी पूछताछ की। इस दौरान टीम ने सबूत जुटाए और फिर आरोपी को रोहतक कोर्ट में पेश किया। इसके बाद कोर्ट ने सुशील को न्यायिक हिरासत में अम्बाला जेल भेजने के आदेश जारी किए। एसआईटी ने पूर्व एडीजीपी आत्महत्या मामले की जांच शुरू करते हुए सुशील सहित केस से जुड़े लोगों से पूछताछ की है। इसके अलावा तत्कालीन आईजी के स्टाफ से भी पूछताछ की गई है। एसआईटी केस में सबूत जुटा रही है। पुलिस सूत्रों का कहना है कि एसआईटी ने भ्रष्टाचार केस के शिकायतकर्ता से भी पूछताछ की है।

पत्नी की चिट्टी पर भेजा अंबाला जेल

सुशील कुमार पहले रोहतक जेल में बंद था। उसकी पत्नी ने सरकार को शिकायत की कि उसको जान का खतरा है और रोहतक जेल में उसे प्रताड़ित किया जा रहा है। इसके बाद जेल महानिदेशक ने सुशील को रोहतक से अम्बाला जेल भेजने के आदेश जारी किए थे।

शराब कारोबारी ने लगाए थे आरोप

रोहतक पुलिस ने विगत दिनों शराब कारोबारी की शिकायत पर सुशील कुमार पर कार्रवाई कर केस दर्ज किया था। आरोप था कि सुशील ने कारोबारी से करीब ढाई लाख रिश्वत की मांग की थी। इसकी ऑडियो क्लिप रोहतक पुलिस को मिली तो केस दर्ज कर सुशील को गिरफ्तार कर लिया गया। इसके बाद एडीजीपी वाई पूरन कुमार ने चंडीगढ़ में अपने निवास पर पिस्टल से गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी। जिसकी जांच एसआईटी कर रही है।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ। 

Tags:    

Similar News