यमुनानगर में हेलीकॉप्टर से आई दुल्हन: देखने के लिए दौड़े ग्रामीण, शाही शादी की हर ओर चर्चा

हरियाणा का टापू कमालपुर गांव एक अनूठी शादी का गवाह बना। यहां दुल्हन को लाने के लिए घोड़ी या कार नहीं, बल्कि हेलीकॉप्टर बुक किया गया। गांव के इतिहास में यह पहला मौका था जब कोई दुल्हन हेलीकॉप्टर से उतरी।

Updated On 2025-11-25 16:56:00 IST

हेलिकॉप्टर में दुल्हन को लेकर गांव पहुंचा दूल्हा।

हरियाणा के यमुनानगर जिले का टापू कमालपुर गांव सोमवार को एक ऐतिहासिक और खुशनुमा लम्हे का गवाह बना। गांव की मिट्टी पर पहली बार कोई दुल्हन लग्जरी कार या घोड़ी-रथ से नहीं, बल्कि सीधे हेलीकॉप्टर से सवार होकर उतरी। गंगाली छुटमलपुर निवासी नैना के साथ विवाह के बाद टापू कमालपुर के दूल्हे पृथ्वी सिंह राणा के इस शाही अंदाज को देखने के लिए बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक पूरा गांव उमड़ पड़ा। गांव के इतिहास में पहली बार हुई इस घटना को हर कोई अपने मोबाइल फोन में कैद करने को बेताब था।

दुल्हे ने छोड़ा रथ, चुना हेलीकॉप्टर

टापू कमालपुर के पृथ्वी सिंह राणा ने अपनी शादी को यादगार बनाने के लिए पारंपरिक वाहनों की जगह हेलीकॉप्टर को चुना। यह फैसला गांव वालों के लिए किसी आश्चर्य से कम नहीं था। सोमवार को जैसे ही हेलीकॉप्टर दुल्हन नैना को लेकर गांव के पास बने हेलीपैड पर उतरा, चारों तरफ से तालियों की गूंज सुनाई दी। ग्रामीणों ने इस अनोखी बारात का जोरदार और गर्मजोशी से स्वागत किया।

किसान परिवार से ताल्लुक

दूल्हा पृथ्वी सिंह राणा एक ऐसे किसान परिवार से ताल्लुक रखते हैं जिसका समाज में अच्छा सम्मान है। वह स्वयं यमुनानगर की प्रसिद्ध लक्कड़ मंडी में आढ़त (कमीशन एजेंट) का काम करते हैं। उनके परिवार की पहचान भी मजबूत रही है, उनके पिता दिलीप सिंह राणा और ताऊजी दोनों ही पहले यमुनानगर लक्कड़ मंडी के प्रधान रह चुके हैं।

ग्रामीणों का कहना है कि परिवार की मजबूत आर्थिक स्थिति और सामाजिक रसूख ने ही इस शाही अंदाज को संभव बनाया। यह शादी केवल दो परिवारों का मिलन नहीं थी, बल्कि पूरे गांव के लिए एक उत्सव बन गई, जहां हेलीकॉप्टर देखने की उत्सुकता और दुल्हन के आगमन की खुशी चरम पर थी। 

गांव के लिए गर्व का क्षण

यह दृश्य टापू कमालपुर के लोगों के लिए अविस्मरणीय बन गया। ग्रामीणों ने बताया कि गांव के इतिहास में यह पहला मौका था जब किसी दुल्हन का स्वागत हेलीकॉप्टर से हुआ हो। बच्चों का उत्साह देखने लायक था, वे बार-बार चिल्ला रहे थे, दुल्हन हेलिकॉप्टर में आई... दुल्हन हेलिकॉप्टर में आई!

गांव के लोग मानते हैं कि पृथ्वी सिंह राणा ने न केवल अपनी शादी को खास बनाया, बल्कि पूरे गांव को गर्व महसूस कराया। इस अनोखी शादी की कहानी अब गांव की पहचान बन गई है। ग्रामीणों का कहना है कि आने वाली कई पीढ़ियां तक इस "आसमान से आई दुल्हन" की कहानी सुनाई जाती रहेगी। इस दौरान, सुरक्षा के लिहाज से स्थानीय पुलिस भी हेलीपैड पर मौजूद रही, ताकि भीड़ को नियंत्रित किया जा सके और कोई अप्रिय घटना न हो।

हेलीकॉप्टर से दुल्हन को ब्याह कर लाना यह दिखाता है कि कैसे नई पीढ़ी अपनी जड़ों से जुड़े रहते हुए भी अपनी शादियों को विशेष और यादगार बनाने के लिए बड़े और अनूठे तरीके अपना रही है। इस शादी ने गांव के इतिहास में एक सुनहरा अध्याय जोड़ दिया है।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।  

Tags:    

Similar News