यमुनानगर में सड़क हादसा: स्कूल की दीवार से टकराई कार, 14 साल के मासूम की मौत और एक घायल

Yamuna Nagar Road Accident: यमुनानगर में एक कार स्कूल की दीवार से जा टकराई। हादसे में कार में सवार नाबालिग बच्चे की मौत हो गई जबकि अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस जांच में जुटी है।

Updated On 2025-01-06 19:44:00 IST
शास्त्री पार्क में भीषण सड़क हादस में NDMC महिला कर्मचारी की मौत। 

Yamuna Nagar Accident: हरियाणा के यमुनानगर में एक कार बेकाबू होकर दीवार से टकरा गई। जिसकी वजह से कार में सवार नाबालिग बच्चे की मौत हो गई। हादसे में दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है। हादसा उस समय हुआ जब दोनों गाड़ी में सवार होकर देर रात कहीं जा रहे थे।

हादसे के वक्त राह चलते लोगों की मौके पर भीड़ जमा हो गई। लोगों ने दोनों घायलों को गाड़ी से बाहर निकाला। जिसके बाद दोनों को अस्पताल पहुंचाया गया। जहां इलाज के दौरान डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया। जबकि चालक का इलाज चल रहा है। फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है।  

स्कूल की दीवार से टकराई कार 
जानकारी के मुताबिक, मृतक की पहचान 14 वर्षीय निखिल के रूप में हुई है, जबकि अन्य युवक का नाम सचिन बताया जा रहा है। थाना प्रभारी जसबीर सिंह का कहना है कि उन्हें बीती रात यानी 5 जनवरी रविवार को सूचना मिली थी कि एक कार जगाधरी के संत थॉमस स्कूल की दीवार से टकरा गई है। कार में सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। जिसके बाद मौके पर मौजूद लोगों ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया। जहां इलाज के दौरान निखिल की मौत हो गई। जबकि सचिन को गंभीर चोटें आई हैं। मामले के बारे में पता लगते ही पुलिस भी अस्पताल पहुंच गई। जिसके बाद शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया।  

Also Read: हरियाणा के पानीपत में 2 साल के मासूम को कैंटर ने कुचला, मौके पर मौत, शरीर पर मिले पहिया के निशान

कार्रवाई में जुटी पुलिस 

जांच में  सामने आया है कि मृतक निखिल कुमार बड़ा का रहने वाला था। निखिल तीन बहनों का इकलौता भाई था। जबकि सचिन जगाधरी का रहने वाला है। बताया जा रहा है कि निखिल बराड़ा में साइकिल रिपेयरिंग का काम सीख रहा था। निखिल और सचिन दोनों ही दुकान मालिक के पास रहते थे। पुलिस ने कार को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है।

Also Read: गुरुग्राम में दर्दनाक सड़क हादसा, दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे पर ट्राले से टकराई बस, चालक की मौत

Similar News