OP Chautala Tribute: ओमप्रकाश चौटाला की रस्म पगड़ी चौधरी देवीलाल स्टेडियम में होगी, पूर्व सीएम पर लिखी गई किताब

OP Chautala Tribute Meeting: पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला के अंतिम संस्कार के बाद अब श्रद्धांजलि सभा और रस्म पगड़ी के कार्यक्रम की तिथि भी तय कर ली गई है।

Updated On 2024-12-22 15:26:00 IST
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला।

OP Chautala Tribute Meeting: शुक्रवार 20 दिसंबर को पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला का 89 साल की उम्र में निधन हो गया था। सिरसा के तेजा खेड़ा गांव के फार्म हाउस में अंतिम दर्शन के लिए उनका पार्थिव शरीर रखा गया था। 21 दिसंबर शनिवार को राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया। अब ओमप्रकाश चौटाला की श्रद्धांजलि सभा और रस्म पगड़ी को लेकर चर्चाएं भी तेज हो गई हैं।  

इस दिन होगी रस्म पगड़ी

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ओमप्रकाश चौटाला की रस्म पगड़ी और श्रद्धांजलि सभा की तिथि 31 दिसंबर तय की गई है। ऐसा कहा जा रहा है कि सिरसा के चौधरी देवीलाल स्टेडियम में श्रद्धांजलि सभा की शुरुआत सुबह 11 बजे हो जाएगी। ओमप्रकाश चौटाला की 2 किताबें भी जल्द प्रकाशित हो सकती हैं। इनमें से एक किताब उनकी आत्मकथा पर आधारित है। दूसरी किताब 'मेरी विदेश यात्रा' है।

हरियाणा के 5 बार मुख्यमंत्री रहे ओमप्रकाश चौटाला ने 119 देशों की यात्रा की थी। इनमें अमेरिका, चीन, रूस, जर्मनी, फ्रांस, पुर्तगाल, स्पेन, डेनमार्क, हंगरी, पोलैंड, यूनान, ऑस्ट्रिया, नेपाल, कुवैत, दुबई, स्कॉटलैंड आदि शामिल हैं। चौटाला की दूसरी किताब  'मेरी विदेश यात्रा' में उनके यात्रा के अनुभव को बताया गया है।

Also Read: अलविदा ओम प्रकाश चौटाला, आठ साल तिहाड़ जेल में रहे, 82 की उम्र में पास की थी 10वीं-12वीं, बन चुकी है ये फिल्म

अंतिम संस्कार के दौरान ओमप्रकाश चौटाला को उनके दोनों बेटे अजय चौटाला और अभय चौटाला ने मुखाग्नि दी। इसके अलावा उनके चारों पोतों दुष्यंत चौटाला, दिग्विजय चौटाला, कर्ण और अर्जुन चौटाला ने अंतिम रस्में निभाईं। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्‌टर, सीएम नायब सैनी, पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्‌डा और पंजाब के पूर्व डिप्टी सीएम सुखबीर बादल ने चौटाला को श्रद्धांजलि अर्पित की है। 

Also Read: हरियाणा में ओमप्रकाश चौटाला के निधन पर 3 दिन तक रहेगा राजकीय शोक, सरकार ने जारी किए आदेश

Similar News