कुमारी सैलजा ने सीएम सैनी को लिखा लेटर: घग्घर नदी में केमिकल युक्त पानी को लेकर चेताया, बोलीं- लोगों को हो रहा कैंसर

Kumari Selja Letter To CM Nayab Saini: सिरसा से लोकसभा सांसद कुमारी सैलजा ने मुख्यमंत्री नायब सैनी को पत्र लिखकर घग्घर नदी के केमिकल युक्त पानी के बारे में बताया है। कुमारी सैलजा ने सीएम सैनी से इस मामले पर कार्रवाई करने के लिए कहा है।

Updated On 2025-03-03 17:28:00 IST
सांसद कुमारी सैलजा ने सीएम सैनी को लिखा पत्र।

Kumari Selja Letter To CM Nayab Saini: सिरसा से लोकसभा सांसद और कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव कुमारी सैलजा ने मुख्यमंत्री नायब सैनी को पत्र लिखा। लेटर के जरिये कुमारी सैलजा ने मुख्यमंत्री नायब सैनी को घग्घर नदी में आ रहे केमिकल युक्त पानी को लेकर सचेत किया है। सैलजा ने लेटर के माध्यम से कहा है कि सिरसा में रानियां ब्लॉक के गांवों में लोग केमिकल युक्त पानी पी रहे हैं। दूषित पानी पीने की वजह से लोग बीमार हो रहे हैं, कुछ लोग कैंसर की चपेट में भी आ गए हैं। ऐसे में इस क्षेत्र में प्योर पानी की सप्लाई होनी चाहिए।

दूषित पानी पीने से लोगों को कैंसर हो रहा- कुमारी सैलजा

लेटर के माध्यम से सांसद कुमारी सैलजा ने बताया कि रानियां हलके के ज्यादातर गांव के लोग भूमिगत पानी का इस्तेमाल करते हैं। इस क्षेत्र में बहने वाली घग्घर नदी का पानी पूरी तरह से दूषित हो चुका है, जिसकी वजह से भूमिगत पानी भी जहरीला हो गया है। पहले कुछ गांवों में पानी की सप्लाई  भाखड़ा नहर से होती थी।

जिसे बाद में बंद कर दिया गया था। अब हालात ये है कि दूषित पानी पीने से क्षेत्र में कैंसर से पीड़ित लोगों की संख्या बढ़ रही है। संतनगर में एक ही घर में तीन-तीन कैंसर रोगी हैं। सैलजा ने लिखा कि कई साल पहले संतनगर को शुद्ध पेयजल सप्लाई के लिए योजना पर मंजूरी दी गई थी। इसे लेकर दलीप नगर में जल उपचार संयंत्र भी लगाया गया था, लेकिन अभी तक कुछ नहीं हुआ।

सैलजा ने सीएम सैनी से अनुरोध किया है कि रानियां हलके में भाखड़ा नहर से शुद्ध पेयजल की सप्लाई की व्यवस्था की जाए। इसके अलावा स्वास्थ्य​​​​​​ विभाग की टीम भेजकर लोगों के स्वास्थ्य की जांच करवाई जाए और जो भी कैंसर रोगी है, उनके इलाज की व्यवस्था सरकारी खर्च पर कराई जाए। साथ ही हर गांव में पीने के पानी की जांच करवाई जाए। ताकि पता चल सके कि किन किन गांवों में भूमिगत पानी पीने योग्य है या नहीं।

Also Read: हरियाणा आवास बोर्ड को खत्म करने के लिए CM सैनी ने दी मंजूरी, बोले- HSVP में करेंगे शामिल

सिरसा में पानी की सप्लाई में भेदभाव- कुमारी सैलजा

सांसद कुमारी सैलजा ने यह भी कहा कि 'सिरसा में नहरी पानी की सप्लाई में भेदभाव किया जा रहा है, पहले से कम सप्लाई की जा रही है। पहले माह में तीन सप्ताह नहरी पानी की सप्लाई की जाती थी, अब एक या दो सप्ताह की जा रही है। एक ओर जलघर की डिग्गियां खाली पड़ी रहती हैं, तो दूसरी ओर फसलों की सिंचाई भी प्रभावित होती है।' कुमारी सैलजा ने सीएम सैनी से अनुरोध किया है कि  सिरसा को मिलने वाले नहरी पानी की सप्लाई की अवधि को बढ़ा दिया जाए। ताकि लोगों को पीने योग्य पानी मिल सके। इसके अलावा जो लोग बीमार हैं, उनकी हेल्थ की जांच के लिए गांवों में मेडिकल टीमें भेजी जाएं।

Also Read: PM मोदी से मिले CM नायब सैनी, केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर और प्रधान से भी की मुलाकात, हरियाणा निकाय चुनाव को लेकर चर्चा

Similar News