डेरा सच्चा सौदा केस में तीस हजारी कोर्ट में सुनवाई: एक करोड़ रुपए की मानहानि का मामला, वकील पर भी लगाया जुर्माना

Dera Sacha Sauda Case: डेरा सच्चा सौदा केस के मामले में आज दिल्ली के तीस हजारी कोर्ट में सुनवाई हुई है। लेकिन डेरे की तरफ से सुनवाई की अगली तारीख की मांग की गई है। जिसकी वजह से कोर्ट की तरफ से अगली तारीख तय की गई है।

Updated On 2025-02-11 18:52:00 IST
डेरा सच्चा सौदा केस में दिल्ली के तीस हजारी कोर्ट में सुनवाई।

Dera Sacha Sauda Sirsa: डेरा सच्चा सौदा की तरफ से सिरसा के रहने वाले मोहित गुप्ता और अन्य लोगों के खिलाफ दायर एक करोड़ रुपए की मानहानि को लेकर दिल्ली के तीस हजारी कोर्ट में आज 11 फरवरी मंगलवार को सुनवाई हुई है। सुनवाई के दौरान मोहित गुप्ता के वकील ध्रुव अग्रवाल ने कहा कि डिस्ट्रिक्ट जज की तरफ से मामले में बार-बार तारीख लेने के कारण डेरा सच्चा सौदा के वकील पर 2 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया गया है। कोर्ट की ओर से मामले की अगली सुनवाई 21 अप्रैल तय की गई है।

डेरे की तरफ से की गई थी सुनवाई स्थगित

जानकारी के अनुसार, इस मामले को लेकर पहले भी 19 नवंबर को सुनवाई हुई थी। लेकिन उस वक्त डेरे की तरफ से सुनवाई स्थगित करने की मांग की गई थी। डेरे की ओर से यह कहा गया है कि उनका वकील एक दुर्घटना का शिकार हो गया है। उसके हाथ में चोट भी लग गई है। जिसके बाद कोर्ट ने मामले की सुनवाई 11 फरवरी की तारीख तय की गई थी। 12 जुलाई 2022 को डेरा सच्चा सौदा की ओर से मोहित गुप्ता और उनके 4 साथियों के खिलाफ मानहानि का केस दर्ज करवाया गया था। जिसके बाद वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये मामले की सुनवाई की गई।

Also Read: जींद यूनिवर्सिटी में लगे पीएचडी घोटाले के पोस्टर, चार सीट पर कर दिए 12 एडमिशन

पहले भी दर्ज हुआ था केस 

बता दें कि मोहित गुप्ता और उनके साथियों पर पहले से सिरसा में भी एक केस दर्ज हुआ है। उस दौरान दिल्ली के रहने वाले डेरा अनुयायी नितिन शर्मा ने धार्मिक भावनाओं को आहत करने के मामले में केस दर्ज करवाया था। उस दौरान नितिन शर्मा ने पुलिस को बताया था कि मोहित गुप्ता ने अपना यूट्यूब चैनल बनाया हुआ है। जिसके जरिये  सिरसा के रवि लड्डा, संजीव झा, बठिंडा के रहने वाले वीरपाल कौर और चंडीगढ़ के रहने वाले अशोक कुमार डेरा के अनुयायियों के लिए गाली गलौच करते हैं। जिसकी वजह से उनकी धार्मिक भावना को ठेंस पहुंचती है। इस मामले में हाईकोर्ट ने अभी स्टे लगा रखा है। 

Also Read: बरगाड़ी बेअदबी मामला, गुरमीत राम रहीम को सुप्रीम कोर्ट से नहीं मिली राहत, 18 मार्च को होगी अगली सुनवाई

Similar News