डबवाली में युवक की हत्या का मामला: पुरानी रंजिश में दुर्घटना का प्लान बनाकर दिया वारदात को अंजाम, पोल खुलने पर  आरोपी काबू 

सिरसा में प्लान बनाकर एक्सीडेंट कर हत्या करने के मामले में पुलिस ने आरोपी विजय मोहन निवासी शेरगढ़ को काबू किया। आरोपी ने पुरानी रंजिश के चलते वारदात को अंजाम दिया।

Updated On 2024-12-16 19:01:00 IST
मामले का खुलासा करते एसपी सिद्धांत जैन।

सिरसा: प्लान बनाकर एक्सीडेंट कर हत्या (Murder) करने के मामले में पुलिस ने आरोपी विजय मोहन निवासी शेरगढ़ को काबू किया। बीती 29 नवम्बर को सुशील कुमार निवासी शेरगढ़ ने बयान दिया था कि 28 नवम्बर की रात्रि को उसका लड़का प्रमोद कुमार अपनी बाइक पर डबवाली से अपने घर गांव शेरगढ़ जा रहा था। जब वह जैन मंदिर से थोड़ा आगे शेरगढ़ की तरफ पहुंचा तो पीछे डबवाली की ओर से एक कैंटर आया और उसके लड़के प्रमोद कुमार की बाइक में सीधी टक्कर मार दी, जिसमें उसके लड़के की मौत हो गई। पुलिस ने मामले में जांच करते हुए आरोपी को काबू किया।

लावारिश हालत में मिला था कैंटर

पुलिस अधीक्षक सिद्धान्त जैन ने बताया कि जांच के दौरान घटना में प्रयोग किया कैंटर राज कनाल नहर की पटरी से जले हुए व लावारिश हालात में मिला। कैंटर के मालिक से संबंधित गवाह की पूछताछ व प्राप्त रिकॉर्ड से असल मालिक आरोपी विजय मोहन निवासी शेरगढ़ के नाम पाया गया। जांच के दौरान 28 नवंबर को कैंटर विजय मोहन द्वारा ही चलाना पाया गया। सुशील कुमार निवासी गांव शेरगढ़ की आरोपी विजय मोहन निवासी शेरगढ़ के साथ पुरानी रंजिश है। विजय मोहन के खिलाफ थाना शहर डबवाली में ममाला भी दर्ज है, जिसमें विजय मोहन को अदालत से सजा भी हो चुकी है और हाईकोर्ट चंडीगढ़ (High Court Chandigarh) में अपील भी चल रही है।

पुरानी रंजिश के चलते की हत्या

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जांच के दौरान पूर्व में प्राप्त साक्ष्य से विजय मोहन ने अपने कैंटर को पुरानी रंजिश (Rivalry) के चलते मृतक प्रमोद कुमार को जान से मारने की नियत से तेज रफ्तार से चलाकर बाइक में पीछे से सीधी टक्कर मारकर हत्या की। आरोपी विजय मोहन ने प्रारंभिक पूछताछ में बताया कि वह मृतक के घर व खेत का पड़ोसी है। जिस दिन उसे व उसके साथियों को मृतक प्रमोद की गवाही से धारा 307 में सजा हुई थी, उसी दिन मन में ठान ली थी कि वह प्रमोद को किसी भी तरह मारकर ही रहेगा और इसी के चलते वारदात को अंजाम दिया।

Similar News