Liquor Smuggler Arrest: सिरसा में अवैध शराब की तस्करी का भंडाफोड़, 26 पेटी के साथ तस्कर गिरफ्तार

Liquor Smuggler Arrest in Sirsa: सिरसा में पुलिस ने अवैध शराब की तस्करी की कार्रवाई करते हुए आरोपी को 26 पेटी के साथ अरेस्ट किया है। पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई में जुटी है।

Updated On 2025-07-07 18:23:00 IST

प्रतीकात्मक तस्वीर।

Liquor Smuggler Arrest in Sirsa: सिरसा में पुलिस ने अवैध शराब तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए आरोपी को 26 पेटी के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी से पुलिस पूछताछ में लगी हुई है। पुलिस का कहना है कि आरोपी से पूछताछ के दौरान इस मामले में शामिल अन्य आरोपियों का भी पता लगाया जाएगा। इसके बाद इस मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी।

चार्ली और माल्टा ब्रांड की बोतलें बरामद
जानकारी के मुताबिक CIA सिरसा टीम ने दडबां गांव से आरोपी को अरेस्ट किया है। पुलिस को सूचना मिली थी कि साहुवाला-2nd रोड पर एक सफेद कंटेनर के पास एक युवक शराब की पेटियों के साथ मौजूद है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी को पकड़ लिया।
आरोपी सिरसा के नाथूसरी कलां का रहने वाला है। आरोपी का नाम ओमप्रकाश बताया जा रहा है। CIA प्रभारी प्रेम कुमार का कहना है कि आरोपी के पास से 26 पेटी अवैध देसी शराब की मिली है, जिसमें चार्ली और माल्टा ब्रांड की बोतलें, अध्वा और पव्वे शामिल हैं।

पुलिस जांच में जुटी
पुलिस का कहना है कि आरोपी की जब तलाशी ली गई तो उसके पास शराब रखने का कोई लाइसेंस या परमिट नहीं मिला है। पुलिस ने शराब की पेटियों को कब्जे में ले लिया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ EX Act की धारा 61(A)/1/4/2020 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।

Tags:    

Similar News