क्लासरूम में घुसकर टीचर पर हमला: छात्र को हेयरकट के लिए टोकने पर परिजनों ने की पिटाई, स्टूडेंट निष्कासित

नौवीं कक्षा के छात्र के परिजनों के हमले में अन्य शिक्षक भी घायल हुए। निजी स्कूल एसोसिएशन ने फैसला लिया कि छात्र को अब हरियाणा के किसी भी निजी स्कूल में दाखिला नहीं मिलेगा।

Updated On 2025-05-24 18:03:00 IST

हरियाणा के सिरसा जिले के भंभूर गांव स्थित सनराइज इंटरनेशनल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। नौवीं कक्षा के एक छात्र के परिजनों ने स्कूल के ही एक शिक्षक को क्लासरूम में घुसकर बेरहमी से पीटा। बताया जा रहा है कि शिक्षक ने छात्र को उसके 'अजीब' हेयरकट के लिए टोका था और सही ढंग से बाल कटवाकर आने को कहा था। इस घटना के बाद स्कूल प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए छात्र को स्कूल से निष्कासित कर दिया है, और निजी स्कूल एसोसिएशन ने भी एक बड़ा फैसला लिया है कि इस छात्र को अब किसी भी निजी स्कूल में दाखिला नहीं दिया जाएगा।

बाल कटवाने को लेकर हुआ विवाद, फिर परिजनों का हमला

मामला मंगलवार का है जब नौवीं कक्षा का छात्र स्कूल में एक असामान्य हेयरकट करवाकर आया था। उसके क्लास टीचर सुनील कुमार ने उसे देखा तो टोका और समझाया कि स्कूल में सही ढंग से बाल कटवाकर आना चाहिए। उस समय छात्र ने तो कोई प्रतिक्रिया नहीं दी, लेकिन घर जाकर उसने अपने परिजनों को इस बात की जानकारी दी। प्रिंसिपल अरुणा कुमारी के मुताबिक, छात्र ने परिजनों को क्या बताया यह स्पष्ट नहीं है, लेकिन बुधवार सुबह करीब 8:30 बजे छात्र अपने पिता पवन कुमार के साथ कमल कुमार, मोहित कुमार, मुकेश कुमार और रामकुमार को लेकर स्कूल पहुंच गया। ये सभी तीन बाइकों पर आए थे और सीधे क्लासरूम में जा पहुंचे, जहां शिक्षक सुनील कुमार क्लास ले रहे थे।

क्लासरूम में शिक्षक पर लात-घूंसों और लोहे की कुर्सी से हमला

शिकायत के अनुसार, परिजनों ने क्लासरूम में ही शिक्षक सुनील कुमार को लात-घूंसों से पीटना शुरू कर दिया। हद तो तब हो गई जब आरोपी मोहित कुमार ने क्लास में रखी एक लोहे की कुर्सी भी शिक्षक पर दे मारी। शिक्षक के शोर मचाने पर अन्य शिक्षक भी मौके पर पहुंचे। प्रिंसिपल ने बताया कि शिक्षक को बचाने आए स्कूल संचालक रमेश कुमार और अन्य शिक्षकों को भी आरोपियों ने पीटा। जब महिला शिक्षक गीता, किरण और मीनू बीच-बचाव करने आईं तो उनके साथ भी आरोपियों ने हाथापाई की। इस हमले में शिक्षकों को चोटें भी आईं, जिनका माधोसिंधाणा सरकारी अस्पताल में इलाज कराना पड़ा। घटना के वीडियो भी सामने आए हैं, जिनमें परिजनों और शिक्षकों के बीच झगड़ा साफ देखा जा सकता है।

स्कूल प्रशासन की कड़ी कार्रवाई, छात्र को निकाला

इस गंभीर घटना के बाद स्कूल प्रशासन ने तुरंत एक्शन लिया। स्कूल के प्रिंसिपल और प्रबंधन ने फैसला लेते हुए आरोपी छात्र को स्कूल से निष्कासित कर दिया है। साथ ही, इस मामले की शिकायत पुलिस को भी दी गई है और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की गई है।

निजी स्कूल एसोसिएशन ने भी लिया बड़ा फैसला

शिक्षक पर हुए हमले की खबर जैसे ही निजी स्कूल एसोसिएशन तक पहुंची, उन्होंने इस पर गंभीरता से विचार किया। सर्व विद्यालय संघ के संरक्षक भारत भूषण ने इस घटना को 'निंदनीय' बताया। उन्होंने कहा कि अगर किसी शिक्षक से कोई शिकायत है तो उसे स्कूल प्रबंधन को बताना चाहिए, न कि हिंसा का सहारा लेना चाहिए। इस घटना से स्कूल के बच्चों और स्टाफ सदस्यों में खौफ का माहौल है। एसोसिएशन ने एक मीटिंग बुलाकर सर्वसम्मति से फैसला लिया है कि इस छात्र को अब हरियाणा के किसी भी निजी स्कूल में दाखिला नहीं दिया जाएगा। यह फैसला निजी स्कूलों में शिक्षकों की सुरक्षा और उनके सम्मान को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से लिया गया है।

शिक्षक समुदाय में आक्रोश, सख्त कार्रवाई की मांग

इस घटना ने शिक्षक समुदाय में भारी आक्रोश पैदा कर दिया है। शिक्षकों का कहना है कि यह एक ऐसा मामला है जो दर्शाता है कि समाज में शिक्षकों के प्रति सम्मान कम होता जा रहा है। उन्होंने प्रशासन से आरोपियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके और शिक्षकों को भयमुक्त वातावरण में पढ़ाने का अधिकार मिल सके। इस घटना ने एक बार फिर स्कूल परिसरों में सुरक्षा व्यवस्था और छात्रों के परिजनों के व्यवहार पर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है और जल्द ही आरोपियों के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी। 

Tags:    

Similar News