रेवाड़ी: अंतिम संस्कार से ठीक पहले पुलिस ने रोका शव, हत्या की सूचना पर कराया पोस्टमार्टम
युवक बिहार का रहने वाला था और मजदूरी करता था। परिजनों के अनुसार उसकी तबीयत खराब हुई थी, जिसके बाद अस्पताल में उसकी मौत हो गई। पुलिस को हत्या करने की सूचना मिली, जिसके बाद शव का पोस्टमार्टम करवाया गया।
हरियाणा के रेवाड़ी के सेक्टर-1 स्थित श्मशान घाट में बुधवार की सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब एक युवक के अंतिम संस्कार की तैयारी चल रही थी और अचानक बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने श्मशान घाट में रखे शव को तुरंत कब्जे में ले लिया और उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस को सूचना मिली थी कि जिस युवक का अंतिम संस्कार किया जा रहा है, उसकी हत्या की गई है, जिसके बाद पुलिस हरकत में आई। पोस्टमार्टम के बाद ही शव को परिजनों के हवाले किया गया।
श्मशान घाट में पुलिस के पहुंचने से हड़कंप
यह घटना बुधवार सुबह की है। एक युवक की मौत के बाद उसके परिजन और आसपास के करीब दो दर्जन से अधिक लोग सेक्टर-1 के श्मशान घाट में अंतिम संस्कार की तैयारी कर रहे थे। चिता लगभग तैयार थी और अंतिम संस्कार की प्रक्रिया शुरू होने वाली थी। इसी बीच, एक के बाद एक पुलिस की पांच गाड़ियां तेजी से श्मशान घाट पहुंचीं, जिनमें 20 से ज्यादा जवान मौजूद थे। कुछ ही देर में मॉडल टाउन थाना प्रभारी सीमा कुमारी भी दल-बल के साथ मौके पर पहुंच गईं। पुलिस की इतनी बड़ी संख्या को देख अंतिम संस्कार की तैयारी में जुटे लोगों के होश उड़ गए और श्मशान घाट में अफरा-तफरी का माहौल हो गया।
कंट्रोल रूम पर मिली थी हत्या की सूचना
पुलिस को कंट्रोल रूम पर किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा सूचना दी गई थी कि जिस युवक की मौत हुई है, उसकी हत्या की गई है और चुपचाप तरीके से सेक्टर-1 स्थित श्मशान भूमि में उसके शव का अंतिम संस्कार किया जा रहा है। इस गंभीर सूचना को देखते हुए पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की और बिना देर किए श्मशान भूमि पहुंच गई। वहां पहुंचकर पुलिस ने शव को तुरंत कब्जे में लिया और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी।
मूल रूप से बिहार का रहने वाला था मृतक
जिस युवक का अंतिम संस्कार किया जा रहा था, उसकी पहचान 18 वर्षीय सीमंत के रूप में हुई है। सीमंत मूल रूप से बिहार के जिला बेगूसराय के चिरंजीपुर का रहने वाला था। वह अपने बड़े भाई सीपेन के साथ शहर के ढालियावास में किराए पर रहता था और शहर में मजदूरी का काम करता था।
सीमंत के बड़े भाई सीपेन ने पुलिस को बताया कि रोजाना की तरह मंगलवार शाम को भी सीमंत काम करने के बाद घर लौटा था। घर पहुंचने के कुछ देर बाद ही उसकी तबीयत खराब होने लगी। तबीयत बिगड़ने पर उसे तुरंत एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। अस्पताल में कुछ उपचार के बाद स्वजन उसे घर ले आए। हालांकि, घर लाने के कुछ ही देर बाद सीमंत की तबीयत फिर से बिगड़ने लगी, जिसके बाद उसे दोबारा अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस बार उपचार के दौरान सीमंत की मौत हो गई।
परिजनों से पूछताछ और पोस्टमार्टम की प्रक्रिया
पुलिस ने शव को कब्जे में लेने के बाद तुरंत पोस्टमार्टम के लिए रेवाड़ी के नागरिक अस्पताल भेज दिया। साथ ही, पुलिस ने सीमंत के बड़े भाई सीपेन सहित मौके पर मौजूद अन्य परिजनों से भी गहन पूछताछ शुरू कर दी है। परिजनों ने पुलिस को बताया कि सीमंत की मौत बीमारी के कारण हुई है और वे उसका सामान्य तरीके से अंतिम संस्कार करने ही वाले थे। मॉडल टाउन थाना प्रभारी सीमा कुमारी ने कहा पुलिस को युवक की हत्या के बाद अंतिम संस्कार करने की सूचना मिली थी। सूचना मिलने के बाद श्मशान जाकर शव को कब्जे में लिया गया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए सौंप दिया गया है। मौत के कारणों का पता लगाने के लिए पोस्टमार्टम कराया गया है। पुलिस अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है, जिससे सीमंत की मौत के वास्तविक कारणों का खुलासा हो सकेगा।