रेवाड़ी: लग्न समारोह में झगड़ा शांत कराने गए युवक की बेरहमी से हत्या, विरोध में धरने पर बैठे परिजन
आरोपियों ने युवक को बाइक पर बैठाकर गांव के जोहड़ के पास ले जाकर चाकू से हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल ने रोहतक पीजीआई में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
हरियाणा क्राइम न्यूज।
हरियाणा के रेवाड़ी जिले में लग्न समारोह में डीजे पर हुए मामूली झगड़े को शांत कराने की कोशिश एक युवक के लिए जानलेवा साबित हुई। बावल के गुलाबपुरा गांव में हुई इस वारदात में संजीव कुमार नाम के युवक को चाकू से गोदकर मार डाला गया। पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में लिया है, लेकिन मृतक के परिजन सभी आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े हुए हैं और उन्होंने चेतावनी दी है कि जब तक न्याय नहीं मिलता, वे शव का अंतिम संस्कार नहीं करेंगे।
चाकू से कई वार किए
यह पूरा मामला शुक्रवार को गुलाबपुरा गांव में आयोजित एक लग्न समारोह का है। समारोह में दहलावास गांव का रहने वाला संजीव कुमार भी शामिल था। डीजे पर नाचने के दौरान दो स्थानीय युवकों के बीच किसी बात पर कहासुनी हो गई, जो जल्द ही मारपीट में बदल गई। माहौल बिगड़ता देख, संजीव इन दोनों युवकों के पास शांति बनाए रखने की बात कहने और झगड़े को सुलझाने के लिए गया। यहीं से विवाद नया मोड़ ले लिया। झगड़ने वाले युवकों ने संजीव से ही भिड़ना शुरू कर दिया। उन्होंने संजीव से पूछा कि वह बीच में क्यों बोल रहा है और उसे जान से मारने की धमकी तक दे डाली। आरोप है कि दोनों युवक संजीव को जबरदस्ती अपनी बाइक पर बैठाकर गांव के जोहड़ (तालाब) के पास सुनसान जगह पर ले गए। वहां उन्होंने बेरहमी से संजीव पर चाकू से कई वार किए।
रोहतक PGI में तोड़ा दम
संजीव की चीखने की आवाज सुनकर समारोह में मौजूद लोग और उसके परिजन तुरंत मौके पर पहुंचे। हमलावर तब तक वहां से फरार हो चुके थे। परिजनों ने गंभीर रूप से घायल संजीव को तुरंत रेवाड़ी के ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया। वहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया। जहां इलाज के दौरान संजीव की जान नहीं बचाई जा सकी और उसकी मौत हो गई। पोस्टमॉर्टम के बाद संजीव के शव को रेवाड़ी नागरिक अस्पताल की मोर्चरी में रखा गया है।
परिजनों का आक्रोश, अंतिम संस्कार नहीं करेंगे
संजीव की मौत से आहत परिजन और ग्रामीण न्याय की मांग को लेकर आक्रोशित हैं। रविवार सुबह बड़ी संख्या में लोगों ने रामपुरा थाने का घेराव कर दिया और जमकर प्रदर्शन किया। मृतक के पिता विजय सिंह ने पुलिस पर कार्रवाई में ढिलाई बरतने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि स्थानीय युवकों ने पहले भी उनके बेटे को जान से मारने की धमकी दी थी।
परिजनों ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि जब तक पुलिस इस मामले में शामिल सभी आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर लेती, तब तक वे संजीव के शव का अंतिम संस्कार नहीं करेंगे। वे रामपुरा थाने के बाहर धरने पर बैठे हैं, ताकि पुलिस पर जल्द से जल्द कार्रवाई का दबाव बनाया जा सके।
आरोपियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज
रामपुरा थाना पुलिस ने मृतक के पिता की शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि उन्होंने आरोपियों की पहचान कर ली है और उनकी गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है। उन्होंने यह भी बताया कि इस मामले में एक युवक को हिरासत में लिया गया है और उससे पूछताछ जारी है। पुलिस ने जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।