Gurugram to Rewari: टैक्सी चालक को गोली मारकर कार और नकदी लूटी, हाईवे पर तड़पता छोड़ भागे बदमाश

गुरुग्राम से कार बुक करने के बाद रेवाड़ी के पास पहुंचते ही बदमाशों ने अचानक हमला कर दिया। गोली मारने के बाद घायल चालक को धक्का देकर हाईवे पर फेंक दिया। रात भर तड़पने के बाद सुबह पीड़ित ने पुलिस को सूचित किया।

Updated On 2025-12-16 13:38:00 IST

अस्पताल में टैक्सी चालक के बयान दर्ज करती पुलिस। 

दिल्ली-जयपुर नेशनल हाईवे पर सोमवार आधी रात को दो बदमाशों ने टैक्सी ड्राइवर को अपना निशाना बनाते हुए उसे गोली मार दी और उसकी गाड़ी, पैसे व मोबाइल छीनकर फरार हो गए। घायल चालक को सड़क किनारे फेंक दिया गया, जिसके बाद उसने किसी तरह अपनी जान बचाई।

वारदात का शिकार हुआ चालक संजय मूल रूप से उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ का रहने वाला है और फिलहाल गुरुग्राम में टैक्सी चलाता है। संजय के अनुसार दो युवकों ने गुरुग्राम से रेवाड़ी जाने के लिए उसकी टैक्सी बुक की थी। वह उन्हें सवारी समझकर गाड़ी में बैठाकर रेवाड़ी की ओर चल पड़ा, लेकिन उसे इस बात का जरा भी अंदाजा नहीं था कि पीछे बैठे युवक अपराधी हैं।

चलती गाड़ी में दागी गोली

जैसे ही टैक्सी रेवाड़ी के पास पहुंची, पीछे बैठे बदमाशों ने अचानक हथियार निकाल लिए और संजय पर फायरिंग कर दी। गोली संजय की जांघ में लगी, जिससे वह लहूलुहान होकर सीट पर ही गिर पड़ा। फिर बदमाशों ने संजय के पास रखे 18 हजार रुपये और उसका मोबाइल फोन लूट लिया। इसके बाद बदमाशों ने घायल चालक को चलती गाड़ी से नीचे हाईवे पर धक्का दे दिया और उसकी कार लेकर चंपत हो गए।

किसी तरह अस्पताल पहुंचा घायल चालक

रात के अंधेरे और सुनसान हाईवे पर घायल संजय काफी देर तक तड़पता रहा। सुबह होने पर उसने कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस को इस लूट और हमले की जानकारी दी। स्थानीय लोगों की मदद से उसे रेवाड़ी के सामान्य अस्पताल पहुंचाया गया, जहां फिलहाल उसका इलाज चल रहा है। अस्पताल के बेड पर लेटे हुए ही संजय ने पुलिस को अपनी आपबीती सुनाई।

पुलिसिया कार्रवाई और जांच की स्थिति

घटना की सूचना मिलते ही कसोला थाना पुलिस सक्रिय हो गई है। थाना प्रभारी सतीश कुमार ने बताया कि पुलिस की टीम अस्पताल पहुंची थी और पीड़ित ड्राइवर के बयान दर्ज कर लिए गए हैं। पुलिस ने लूट और हत्या के प्रयास की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

पुलिस अब हाईवे पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है ताकि बदमाशों के भागने के रूट का पता लगाया जा सके। पुलिस का दावा है कि आरोपियों की शिनाख्त की कोशिशें जारी हैं और उन्हें जल्द ही सलाखों के पीछे भेजा जाएगा।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ। 

Tags:    

Similar News