घरेलू झगड़ा हाई वोल्टेज ड्रामा में बदला : ससुराल और मायके वाले भिड़े, पुलिस से हाथापाई, एसपीओ की वर्दी फाड़ी

रेवाड़ी के गुरावड़ा गांव में घरेलू विवाद के दौरान पुलिस टीम से हाथापाई, महिला सहित दो गिरफ्तार, एसपीओ की वर्दी फाड़ी, सरकारी कार्य में बाधा का केस दर्ज।

Updated On 2025-04-29 11:26:00 IST
एआई जनरेटेड फोटो।

घरेलू झगड़ा हाई वोल्टेज ड्रामा में बदला :  हरियाणा के रेवाड़ी के गुरावड़ा गांव में एक घरेलू विवाद ने ऐसा रूप ले लिया कि मौके पर पहुंची पुलिस टीम खुद हमले का शिकार बन गई। पुलिस ने आरोपियों को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया और उनके खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है। 

घटना सोमवार रात की है, जब शास्त्री नगर निवासी संजू देवी और उसके साथ आए एक व्यक्ति सिलेसिंह ने गुरावड़ा गांव में अपनी बेटी के ससुराल में जमकर हंगामा किया। झगड़े की सूचना मिलने पर जब डायल-112 पर कॉल की गई, तो मौके पर पहुंची ईआरवी टीम को भी विरोध और बदसलूकी का सामना करना पड़ा।

घरेलू विवाद में ससुराल पहुंच गई सास

जानकारी के अनुसार, संजू देवी ने अपनी बेटी की शादी गुरावड़ा निवासी कुलदीप के साथ की थी। शादी के बाद से ही पति-पत्नी के बीच मनमुटाव चल रहा था। बीते सोमवार को कुलदीप की पत्नी अपने मायके जाने की जिद कर रही थी, जबकि कुलदीप और उसके माता-पिता ने उसे रोकने की कोशिश की। इसी बात पर कहासुनी बढ़ गई। इसी विवाद की जानकारी मिलने पर संजू देवी अपने परिचित सिलेसिंह के साथ देर रात गुरावड़ा पहुंची और कुलदीप के माता-पिता से झगड़ने लगी। मामला इतना बिगड़ा कि कुलदीप के पिता केसर सिंह ने तुरंत डायल-112 पर कॉल की और पुलिस को बुलाया।

पुलिस को देखकर भड़के आरोपी, वर्दी फाड़ी 

जैसे ही ईआरवी की टीम मौके पर पहुंची, उन्होंने दोनों पक्षों को शांत करने का प्रयास किया। मगर पुलिस का आरोप है कि संजू देवी और सिलेसिंह ने गाली-गलौज और हाथापाई शुरू कर दी। इसी दौरान एसपीओ सत्यप्रकाश की वर्दी फाड़ दी गई और उनके साथ धक्का-मुक्की की गई। स्थिति बिगड़ती देख ईआरवी स्टाफ ने रोहड़ाई थाने से सपोर्ट मांगा, जिसके बाद अतिरिक्त पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों आरोपियों को मौके पर ही काबू कर लिया गया।

सरकारी काम में बाधा और धमकी देने का केस दर्ज 

जांच अधिकारी गिरिराज ने बताया कि संजू देवी और सिलेसिंह के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने, पुलिसकर्मियों से मारपीट करने और जान से मारने की धमकी देने की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने आरोपियों को थाने लाकर पूछताछ शुरू कर दी है। 

सख्त कार्रवाई का भरोसा

एसपी अजय सिंह ने कहा कि सरकारी ड्यूटी में बाधा डालने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। पुलिसकर्मी समाज की सेवा करते हैं और उनके साथ ऐसी घटनाएं निंदनीय हैं। उन्होंने जनता से अपील की है कि अगर कोई विवाद है तो पुलिस को सहयोग करें, कानून अपने हाथ में न लें। 

ये भी पढ़े : अंबाला हत्याकांड : दुबई भागने से पहले लखनऊ एयरपोर्ट से 4 धरे, दिल्ली तक फैले हैं खूनी रिश्ते!, 3 राज्यों में चला पुलिस ऑपरेशन

Similar News