कौन था प्रवीण मित्तल?: बागेश्वर धाम की कथा से लौटकर जिसने 7 फैमिली मेम्बर के साथ आत्महत्या की, सुसाइड नोट ने खोले राज
Panchkula Praveen Mittal suicide case
Panchkula Praveen Mittal suicide : हरियाणा के पंचकूला में सोमवार (27 मई) को दर्दनाक घटना सामने आई है। जिसमें हिसार के कारोबारी प्रवीण मित्तल ने पत्नी और बेटियों समेत जहर निगलकर सामूहिक आत्महत्या कर ली। कार से 7 लोगों के शव मिले हैं। सभी लोग बागेश्वर धाम की हनुमंत कथा सुनने पंचकूला गए थे, लेकिन लौटकर सेक्टर 17 में सुसाइड कर लिया।
प्रवीण मित्तल की कार से 2 पन्नों का सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें उन्होंने विस्तार से मौत की वजह बताया है। सुसाइड नोट के मुताबिक, प्रवीण मित्तल मूलत: हरियाणा के हिसार जिले के रहने वाले थे। पंचकूला में उनकी स्क्रैप फैक्ट्री थी, लेकिन हालात इतने खराब हुए कि न सिर्फ 15-20 करोड़ का कर्ज लद गया, बल्कि वह दिवालिया होकर पूरी तरह से सड़क पर आ गए।
प्रवीण मित्तल की माली हालत इतनी खराब हो गई कि कैब चलाकर परिवार का भरण पोषण करने लगे, लेकिन दिन-ब-दिन बढ़ते कर्ज से वह मानसिक तौर पर परेशान रहने लगे। बागेश्वर धाम के कथावाचक धीरेंद्र शास्त्री के दिव्य दरबार की जानकारी लगी तो परिवार के साथ वहां पहुंचे, लेकिन परेशानी दूर होती नहीं दिखी।
प्रवीण मित्तल ने बागेश्वर धाम के कार्यक्रम से लौटकर पंचकूला के सेक्टर 27 में गाड़ी खड़ी की और परिवार के सभी सदस्यों को जहर देकर खुद भी आत्महत्या कर ली। सुसाइड नोट में उन्होंने इन मौतों के लिए खुद को जिम्मेदार ठहराते हुए ससुर को परेशान न करने की गुहार लगाई है। साथ ही स्पष्ट किया है कि अंतिम संस्कार की रस्में चचेरे भाई निभाएंगे।
प्रवीण मित्तल पंचकूला में किराए का मकान लेकर परिवार के साथ रहते थे। सोमवार को उन्होंने पत्नी, तीन बच्चों और बुजुर्ग माता-पिता के साथ सुसाइड किया है। पुलिस ने सभी के शव उनकी हुंडई ऑरा कार से बरामद किए हैं। फिलहाल, मामले की जांच की जा रही है।