Murder in Yamunanagar: चोरों ने पुलिस इंस्पेक्टर के घर बोला धावा, मां की हत्या कर चुराया सामान, ये पहलु पुरानी रंजिश का दे रहे संकेत

यमुनानगर में चोरों ने सामान चोरी करने से पहले बुजुर्ग महिला की हत्या कर दी। इसमें कई ऐसे पेंच है, जो कि पुरानी रंजिश का भी संकेत देते हैं।

By :  Amit Kumar
Updated On 2024-11-12 12:16:00 IST
हैवान बनी मां: मासूम बेटियों की हत्या कर खुद का गला रेता, अमरोहा में सामने आई हृदयविदारक घटना 

हरियाणा के यमुनानगर से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां चोरों ने एक पुलिस इंस्पेक्टर के घर धावा बोलकर लाखों का सामान चुरा लिया। यही नहीं, आरोपियों ने घटना के समय घर में मौजूद इंस्पेक्टर की मां की भी गला दबाकर हत्या कर दी। हैरानी की बात यह है कि पुलिस इंस्पेक्टर के घर में सीसीटीवी लगे थे, लेकिन एक भी आरोपी का चेहरा कैद नहीं हुआ। ऐसे में पुलिस को शक है कि इस वारदात का उद्देश्य अकेला चोरी नहीं हो सकता। बहरहाल, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हरियाणा पुलिस में इंस्पेक्टर पद पर तैनात निर्मल सिंह की जिले से बाहर तैनात हैं। दोपहर के समय उनकी पत्नी घर का सामान खरीदने के लिए घर से निकली थी। उन्होंने करियाने के सामान के साथ ही अपनी सास की दवाइयां खरीदी। इसके बाद जब घर पहुंची, तो वहां का दृश्य देखकर उनकी चीख निकल गई। उनके चिल्लाने की आवाज सुनकर पड़ोसी मौके पर पहुंचे तो पाया कि उनकी सास मृत अवस्था में है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची तो प्रथम दृष्टया पाया कि उनके गले पर गला दबाने के निशान बने हैं। पुलिस ने जब घर की तलाशी ली, तो जरूरी सामान भी चोरी मिला।

सीसीटीवी में एक भी आरोपी का चेहरा कैद नहीं हुआ

इंस्पेक्टर के घर में सीसीटीवी लगे थे, लेकिन किसी भी फुटेज में एक भी आरोपी का चेहरा कैद नहीं हुआ। कयास लगाए जा रहे हैं कि चोरों ने शायद घर के पिछले दरवाजे से एंट्री की होगी। इसके अलावा चोरों को यह भी पता होगा कि घर में बुजुर्ग महिला अकेले कब होगी। यही कारण है कि इंस्पेक्टर की पत्नी के बाहर निकलते ही चोर घर में घुस गए और विरोध करने पर बुजुर्ग की हत्या कर दी। बहरहाल, पुलिस ने अलग-अलग पहलुओं के आधार पर जांच शुरू कर दी है।

ये सवाल बेहद अहम

चोर अक्सर चोरी की वारदातें रात के समय या परिवार के बाहर जाने पर अंजाम देते हैं। यह मामला थोड़ा अलग है। पहला सवाल यह है कि चोरों को यह कैसे पता चला कि दिन के किस समय बुजुर्ग महिला अकेली होगी और चोरी करना सेफ रहेगा। वहीं, दूसरा सवाल यह भी है कि चोरों को सीसीटीवी की जद में आए बिना घर में एंट्री का रास्ता कैसे पता चला। बहरहाल, संबंधित पुलिस का कहना है कि यह पुरानी रंजिश का भी मामला हो सकता है, लेकिन जो कुछ भी होगा, जल्द से जल्द पर्दाफाश कर दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें : यमुनानगर में बच्ची की हत्या: पड़ोसी युवक ने पहले किया अगवा, जंगल में गला घोंटकर दिया वारदात को अंजाम

Similar News