हरियाणा सरकार का फैसला: प्रदेश में 2200 तालाबों का होगा सौंदर्यीकरण, इन सड़कों किया जाएगा 18 फीट चौड़ा

Haryana Government: हरियाणा में  2200 तालाबों का सौंदर्यीकरण पर सरकार ने मंजूरी दे दी है। इसके अलावा प्रदेश की सड़कों की स्थिति को भी सुधारा जाएगा।  मिनिस्टर कृष्ण लाल पंवार ने इसे लेकर जानकारी दी है। 

Updated On 2025-04-22 19:39:00 IST
प्रतीकात्मक तस्वीर।

Haryana Government: हरियाणा सरकार ने प्रदेश के हित में बड़ा फैसला लिया है। सरकार की ओर से करीब 2200 तालाबों का सौंदर्यीकरण को लेकर मंजूरी दी गई है। प्रदेश में करीब 19 हजार तालाब हैं, जिनमें 6 हजार तालाबों में गाद भरी हुई है। ऐसे में सरकार की ओर से खराब तालाबों और सड़कों स्थिति को सुधारा जाएगा। इसे लेकर प्रदेश के विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने जानकारी दी है। 

लोगों को जमीन पर मिलेगा मालिकाना हक

जानकारी के मुताबिक, हरियाणा सरकार में कैबिनेट मिनिस्टर कृष्ण लाल पंवार ने हिसार में हुई  ग्रीवेंस कमेटी की मीटिंग के बाद इस बारे में बताया। उन्होंने कहा कि सरकार पहले फेज में 2200 तालाबों की स्थिति को सुधारा जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि पंचायत की जमीन पर जिन लोगों ने घर बना लिया है, उनका घर तालाब की जमीन पर न हो और ना किसी फिरनी में हो। ऐसे लोगों को सरकार की ओर से मालिकाना हक दिया जाएगा। उन्हें 500 वर्ग गज तक की जमीन के प्लॉट का मालिकान हक दिया जाएगा।

सड़कों को 18 फीट चौड़ा किया जाएगा

कृष्ण लाल पंवार का कहना है कि 2047 तक पहुंचते -पहुंचते हमारी विकसित भारत के रूप में दुनिया में पहचान होगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल मार्गदर्शन में देश विकास के चरण को छू रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि मार्केटिंग बोर्ड़ की जो सड़कें 12 फीट चौड़ी हैं। इनकी जिम्मेदारी  PWD B&R विभाग को सौंप दी जाएगी। इन सड़कों को 18 फीट चौड़ा बनाया जाएगा।

Also Read: हरियाणा में आंगनबाड़ी वर्करों की बल्ले-बल्ले, 7 हजार खाली पदों पर जल्द होगी भर्तियां, सीएम सैनी ने दी मंजूरी

शमशान घाट बनेंगे

वहीं उन्होनें कहा कि प्रदेश के सभी गांव की फिरनियों को पक्का किया जाएगा। लाइट की व्यवस्था होगी। इसके अलावा गांवों के बाहर श्मशान घाट बनाए जाएंगे। इन शमशान घाटों के रास्तों को पक्का किया जाएगा। बिजली पानी की सुविधा मुहैया कराई जाएगी।

Also Read: खेतों में आग की घटनाओं पर सैनी सरकार का एक्शन, सभी डीसी को भेजा लेटर, हर शुक्रवार को देनी होगी रिपोर्ट

Similar News