हरियाणा विधानसभा चुनाव: 'हुड्‌डा ने मेरे साथ गद्दारी की', पूर्व CM के करीबी कपूर सिंह नरवाल ने छोड़ी कांग्रेस

हरियाणा में बरोदा विधानसभा सीट से टिकट नहीं मिलने पर भूपेंद्र हुड्डा के करीबी डॉ. कपूर सिंह नरवाल ने कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने रविवार को अपने समर्थकों की बैठक बुलाई है।

Updated On 2024-09-07 15:44:00 IST
भूपेंद्र हुड्डा और कपूर सिंह नरवाल

Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा में बीजेपी के बाद अब कांग्रेस में विकेट गिरने का सिलसिला शुरू हो गया है। हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस के उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी होने के बाद नेताओं पार्टी छोड़ने का सिलसिला शुरू हो गया है। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के करीबी कांग्रेस नेता डॉ. कपूर सिंह नरवाल पार्टी छोड़ने का ऐलान कर दिया है। नरवाल ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया और अपने समर्थकों की बैठक बुलाई है। इसके साथ ही उन्होंने भूपेंद्र हुड्डा पर जोरदार हमला भी बोला है।

भूपेंद्र हुड्डा के करीबी ने छोड़ी पार्टी

दरअसल, पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा के करीबी डॉ. कपूर सिंह नरवाल बरोदा विधानसभा सीट से दावेदारी कर रहे थे, लेकिन कांग्रेस पार्टी ने उन्हें टिकट नहीं दिया, जिससे नाराज होकर उन्होंने पार्टी से इस्तीफा दे दिया। टिकट नहीं मिलने के बाद उन्होंने समर्थकों के साथ बैठक की और फिर पार्टी छोड़ने का फैसला किया। इसके साथ ही आगे क्या करना है इस पर चर्चा करने को लेकर भी उन्होंने रविवार को अपने आवास पर कार्यकर्ताओं की बैठक बुलाई है।

बता दें कि कांग्रेस पार्टी ने बीते दिन यानी 6 सितंबर पर 32 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की, जिसमें पार्टी ने बरोदा विधानसभा सीट से वर्तमान विधायक इंदुराज नरवाल को दोबारा टिकट दिया गया है। हालांकि, इंदुराज भी भूपेंद्र हुड्‌डा के करीबियों में ही माने जाते हैं।

यह भी पढ़ें:- Haryana Assembly Election: 'सभी 90 सीटों पर चुनाव लड़ने को तैयार', Congress के साथ गठबंधन को लेकर 'आप' का बड़ा बयान

बीजेपी के भी कई नेताओं ने छोड़ी पार्टी

वहीं, कांग्रेस से दो दिन पहले यानी 4 सितंबर कर बीजेपी ने अपने 67 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की थी। जिसके जारी होते ही पार्टी से एक के बाद एक नेताओं के इस्तीफे गिरने शुरू हो गए। बीजेपी के कई नेताओं ने टिकट नहीं मिलने पर पार्टी से इस्तीफा दे दिया।

Similar News