सीएम सैनी ने दिया तोहफा: महंगाई भत्ता बढ़ाया, कर्मचारियों और पेंशनर्स को मई में बढ़कर मिलेगा वेतन

Haryana DA Hike: हरियाणा सरकार ने महंगाई भत्ता बढ़ाने की घोषणा कर दी है। सरकार के इस फैसले से कर्मचारियों और पेंशनरों को फायदा मिलेगा। इसे लेकर सरकार की ओर से आदेश की कॉपी भी जारी की गई है। 

Updated On 2025-04-23 17:47:00 IST
प्रतीकात्मक तस्वीर।

Haryana DA Hike: हरियाणा सरकार ने कर्मचारियों और पेंशनरों के हितों को ध्यान में रखते हुए बड़ा फैसला लिया है। सरकार की ओर से आज कर्मचारियों और पेंशनरों का 2 फीसदी महंगाई भत्ता बढ़ाने की घोषणा की है। इस फैसले के बाद अब महंगाई भत्ता  53 फीसदी से बढ़कर 55 फीसदी हो गया है।

1 जनवरी से नई दरों को लागू कर दिया जाएगा। मई में सैलरी और पेंशन में बढ़ा हुआ DA मिलेगा। सरकार के इस फैसले से करीब 3 लाख सरकारी कर्मचारी और करीब 3 लाख पेंशनर्स को फायदा होगा। यानी 6 लाख लोगों को इसका फायदा होगा। सरकार ने इसे लेकर नोटिस भी जारी कर दिया है। 

महंगाई भत्ते को लेकर क्या नियम रहेंगे ?
बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता ( DA) और महंगाई राहत (DR) अप्रैल 2025 में  वेतन और पेंशन के साथ भुगतान किया जाएगा। इसके अलावा जनवरी से मार्च तक का बकाया भी भुगतान किया जाएगा। महंगाई भत्ते और महंगाई राहत की वजह से  50 पैसे और उससे ज्यादा के अंशों का भुगतान अगले उच्चतर रुपए में किया जा सकता है। अधिक के अंशों का भुगतान अगले उच्चतर रुपए में किया जा सकता है। 50 पैसे से कम के अंशों को अनदेखा किया जा सकता है।

हरियाणा वित्त विभाग के आदेश की कॉपी

कैसे बढ़ती है सैलरी?
महंगाई भत्ता बढ़ जाने से सैलरी में बढ़ोतरी होती है। क्योंकि DA को बेसिक सैलरी का हिस्सा माना जाता है। अगर DA बढ़ेगा तो सैलरी भी बढ़ेगी। जैसे बेसिक सैलरी 20,000 रुपए है और DA 53 फीसद से 55 फीसद हो जाता है, तो कर्मचारी को हर महीने 400 रुपए ज्यादा मिलेंगे। डिअरनेस अलाउंस (DA) और डिअरनेस रिलीफ (DR) दोनों ही महंगाई को कम करने के लिए दिया जाता है। लेकिन इसे अलग-अलग लोगों को दिया जाता है। DA कर्मचारियों को दिया जाता है, जबकि DR पेंशनभोगियों को मिलता है।

Also Read: कांग्रेस के नेता प्रतिपक्ष न चुने जाने पर सीएम नायब सैनी परेशान, इन पदों पर अटकी नियुक्ति

इस वेबसाइट से डाउनलोड करें कॉपी
हरियाणा DA आदेश की कॉपी  वित्त विभाग की आधिकारिक वेबसाइट www.finhry.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं। इससे पहले 2024 में हरियाणा सरकार की ओर से  DA 50 फीसद से बढ़ाकर 53 प्रतिशत कर दिया था। यानी उस दौरान महंगाई भत्ता 3 फीसद तक बढ़ाया था। इस बार महंगाई भत्ता 1 प्रतिशत कम बढ़ाया गया है।

Also Read: पोस्टर विवाद पर असीम गोयल ने तोड़ी चुप्पी, बोले- मेरे खिलाफ राजनीतिक साजिश

Similar News