Nitish Kumar in Haryana: बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने निभाया 24 साल पुराना वादा, PSO के बेटे की सगाई में हुए शामिल

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हरियाणा में अपना 24 साल पुराना वादा निभाने के लिए अपने पीएसओ के घर पहुंचे। वे अपने बेटे के साथ पीएसओ परमवीर सिंह के बेटे की सगाई में शामिल हुए।

Updated On 2024-11-18 10:15:00 IST
हरियाणा में नीतीश कुमार

Nitish Kumar in Haryana: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने बेटे संग हरियाणा के रेवाड़ी पहुंचे। वे अपना 24 साल पुराना वादा निभाने के लिए यहां पर आए। नीतीश कुमार ने अपने पर्सनल सिक्योरिटी ऑफिसर परमवीर सिंह से वादा किया था कि वे हरियाणा में उनके घर आएंगे। जिसके चलते सीएम अपने बेटे निशांत कुमार के साथ परमवीर सिंह के बेटे के लग्न समारोह में शामिल हुए। जहां उन्हें देखने के लिए लोगों का तांता लगा रहा। 

दरअसल, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शनिवार की देर रात रेवाड़ी शहर से करीब 6KM की दूरी पर स्थित गांव भूरथल पहुंचे थे। वे अपने पीएसओ परमवीर सिंह के बेटे इंजीनियर पीयूष यादव के लग्न समारोह में हरियाणा आए। नीतीश कुमार ने हरियाणा में मिले सम्मान के लिए लोगों का धन्यवाद दिया। 

निभाया 24 साल पुराना वादा

बताया जा रहा है कि 24 साल पहले पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी सरकार के समय में नीतीश कुमार रेल मंत्री थे, तब परमवीर यादव उनके पर्सनल सिक्योरिटी में तैनात किए गए थे। तब से लेकर अब तक परमवीर सिंह उनकी सुरक्षा में तैनात हैं। 24 साल पहले परमवीर सिंह ने उनसे अनुरोध किया था कि वे एक दिन उनके घर हरियाणा आकर रुकें। तब नीतीश ने उनसे कहा था कि वे एक दिन वहां रुकने के लिए जरूर आएंगे। अपने इस वादे को निभाने के लिए बिहार के सीएम नीतीश कुमार हरियाणा पहुंचे। 

लोगों से की मुलाकात और बातचीत

भूरथल गांव में परमवीर सिंह के बेटे की सगाई में अचानक सायरन बजती हुई दर्जनों गाड़ियां और काफिले को देखकर गांव वाले चौंक गए। नीतीश कुमार और उनके बेटे निशांत कुमार सफारी गाड़ी में पहुंचे। नीतीश करीब एक घंटे तक गांव में रहे। इस दौरान उन्होंने लोगों से बातचीत की और परमवीर सिंह के परिवार के सदस्यों से मुलाकात की। इसके बाद वे भूरथल गांव से रवाना हो गए। 

ये भी पढ़ें: दिल्ली की राजनीति: बीजेपी नेता अनिल झा ने थामा 'आप' का दामन, वीरेंद्र सचदेवा बोले- वापस आएंगे 

Similar News