रिटायर्ड आर्मी कैप्टन की पीट-पीटकर हत्या : नारनौल में चुनावी रंजिश में सरपंच ने पुलिस वाले को घर में घुसकर मारा

हरियाणा के नारनौल में विधानसभा चुनाव की रंजिश के चलते सरपंच व उसके साथियों ने एक पुलिस वाले के घर में घुसकर हमला बोल दिया। इसमें पुलिस कर्मचारी के पिता रिटायर्ड कैप्टन की मौत हो गई।

Updated On 2025-05-12 15:43:00 IST

रिटायर्ड आर्मी कैप्टन की पीट-पीटकर हत्या : हरियाणा के नारनौल ज़िले के गांव मुलोदी में रविवार रात सेना से रिटायर्ड कैप्टन रामसिंह की हत्या कर दी गई। परिजनों की शिकायत पर गांव के सरपंच प्रवीण कुमार, तीन नामजद व्यक्तियों और कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई है।

दीवार कूदकर अंदर आया आरोपी, दरवाजा खोलकर साथी बुलाए

गुरुग्राम में हरियाणा पुलिस में कार्यरत मृतक के बेटे रामपाल ने बताया कि गांव के सरपंच के साथ उनका लंबे समय से विधानसभा चुनाव की रंजिश को लेकर विवाद चला आ रहा था। उन्होंने आरोप लगाया कि सरपंच अकसर परिवार को धमकाता रहता था और जान से मारने की धमकी देता रहा। घटना के अनुसार, देर रात सरपंच प्रवीण अपने साथियों राकेश, अरुण व अन्य के साथ एक बोलेरो गाड़ी में सवार होकर आया और जबरन घर में घुस गया। एक आरोपी ने दीवार कूदकर दीवार आने के बाद दरवाजा खोला।

बेटे को बचाने आए रिटायर्ड आर्मी अफसर पर टूट पड़े

आरोप है कि सभी हमलावरों के हाथों में लाठी-डंडे थे। घर के अंदर पहुंचकर सरपंच प्रवीण ने रामपाल को देखते ही उसे जान से मारने को कहा। वे सभी लाठी-डंडों के साथ रामपाल पर टूट पड़े। शोर सुनकर उसके माता-पिता और पत्नी जब भागकर बाहर आए तो हमलावरों ने उन पर भी हमला बोल दिया। इस हिंसक हमले में पिता कैप्टन रामसिंह की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य सदस्य घायल हो गए।

मृतक की बहू ने मोबाइल में रिकॉर्ड किया हमला

घटना का वीडियो मृतक की बहू ने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया, जो अब जांच का अहम साक्ष्य माना जा रहा है। हमलावर वारदात के बाद बोलेरो में सवार होकर फरार हो गए, लेकिन घटनास्थल पर सरपंच का एक आधार कार्ड और एक फोन नंबर लिखा कागज़ गिरा मिला है, जिससे आरोपियों की पहचान में मदद मिल सकती है। पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है और अब इस जघन्य हत्या की हर पहलू से जांच की जा रही है। गांव में तनाव का माहौल है और सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

यह भी पढ़ें : Electricity Supply: हरियाणा के इन 10 जिलों में 24 घंटे मिलेगी बिजली, 5877 गांव होंगे रोशन

Tags:    

Similar News