Narnaul Suicide Case: एक ही परिवार के 4 लोगों ने निगला जहर, 3 की मौत...एक की हालत गंभीर, सुसाइड नोट ने खोले राज

Narnaul Suicide Case: महेंद्रगढ़ के नारनौल में एक ही परिवार के चार लोगों ने जहर खा लिया। जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई, एक की हालत गंभीर बनी हुई है। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है।

Updated On 2024-12-23 14:51:00 IST
नारनौल सुसाइड केस।

Narnaul Suicide Case: हरियाणा के नारनौल में एक ही परिवार के चार लोगों ने जहर खा लिया। जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई है। जबकि एक व्यक्ति की हालत गंभीर बताई जा रही है। जिसका रोहतक के पीजीआई में इलाज चल रहा है। परिवार ने आत्महत्या करने से पहले एक सुसाइड नोट भी लिखा है। परिवार ने सुसाइड नोट में एक फाइनेंसर को खुदकुशी का जिम्मेदार ठहराया है। फिलहाल पुलिस ने सुसाइड नोट को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

राह चलते लोगों ने पुलिस को बताया

जानकारी के अनुसार, 22 दिसंबर यानी रविवार को 48 साल वर्षीय आशीष ग्रोवर अपने परिवार के साथ थार में होकर निकले थे। गाड़ी में आशीष के साथ उसकी पत्नी रुपेंद्र कौर (44) दोनों बेटे सोनू (15) और गगन (19) भी साथ थे। जब वह तुर्कियावास मोड़ के पास पहुंचे तो आशीष ने अपनी गाड़ी को वहां पर रोक लिया। जिसके बाद गाड़ी में ही चारों ने जहर निगल लिया। राह चलते लोगों ने जब देखा कि गाड़ी में चार लोग बेहोशी की हालत में पड़े हुए हैं। जिसके बाद मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना दी।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर चारों को इलाज के लिए अटेली के अस्पताल में पहुंचा दिया। इलाज के दौरान डॉक्टरों ने रुपेंद्र कौर और छोटे बेटे सोनू को मृत घोषित कर दिया। जबकि आशीष और उनके बड़े बेटे गगन हालत काफी गंभीर थी। दोनों को डॉक्टरों ने रोहतक के पीजीआई में रेफर कर दिया। जहां आशीष की मौत हो गई, लेकिन गगन की हालत अभी गंभीर बताई जा रही है।

Also Read: नारनौल में युवक की आत्महत्या का मामला, पोस्टमार्टम के बाद 8 दिन से फ्रीजर में रखा शव, संक्रमण फैलने की आशंका 

नोट में क्या लिखा था ?

पुलिस का कहना है कि कार की तलाशी लेने पर एक सुसाइड नोट भी बरामद किया गया है। जिसमें लिखा हुआ है कि, 'हमने पैसे उधार लिए थे जो हम चुका नहीं पाए। ये लोग हमें समय नहीं दे रहे हैं। जिसके चलते हम आत्महत्या कर रहे हैं। हमारी मौत के लिए अक्षय और सोमबीर जिम्मेदार हैं। सोमबीर के पिता पुलिस में हैं।' आशीष ने नोट में आरोपियों के मोबाइल नंबर भी लिखे थे। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

Also Read: सुसाइड या मर्डर, करनाल में 3 महीने की गर्भवती महिला फंदे पर लटकी मिली, परिजन बोले- ससुराली कर रहे थे दहेज की मांग

Similar News