Haryana Electricity Bill: बिजली निगम की एक गलती ने उड़ाए किसान के होश, एक ही दिन में आया 78 लाख का बिल

Electricity Bill: हरियाणा के नारनौल में एक किसान का बिजली बिल एक ही दिन में 78 लाख रुपए से ज्यादा पहुंच गया। यह देखकर किसान परेशान होकर बिजली निगम के चक्कर काट रहा है।

Updated On 2025-04-06 14:03:00 IST
हरियाणा में किसान को बिजली निगम ने भेजा 78 लाख का बिल।

Haryana Electricity Bill: हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है। जिले के नारनौल में बिजली निगम की ओर से एक किसान को 78 लाख रुपए से ज्यादा के बिजली बिल का मैसेज आया। यह देखकर किसान के पैरों तले जमीन खिसक गई। इसके बाद से ही किसान परेशान होकर बिजली निगम ऑफिस के चक्कर काट रहा है, जिससे वह अपनी बिजली का बिल सही करवा सके। किसान का कहना है कि वह सिर्फ बल्ब ही जलाते हैं, तो इतना ज्यादा बिल कैसे आ सकता है। बता दें कि यह गलती बिजली विभाग की ओर से हुई है।

ये है पूरा मामला

दरअसल, यह पूरा मामला नारनौल के कांटी गांव का है। यहां के रहने वाले किसान सुरेश कुमार ने बताया कि उसने अपनी नावदी गांव वाली जमीन पर घर बनाया हुआ है। इस मकान में उसकी पत्नी पिस्ता देवी के नाम पर 2 किलोवाट के बिजली का मीटर लगा हुआ था। कुछ ही दिन पहले सुरेश ने मीटर का लोड बढ़वाकर 3 किलोवाट करवाया है।

इसके अलावा उसने दो किलोवाट का बिल भी हाल ही में भर दिया था। उसने बताया कि 26 मार्च को नया मीटर लगवाया था, जिसके बाद 27 मार्च को बिजली निगम का कर्मचारी रीडिंग लेने के लिए आया था। कर्मचारी ने बिल निकाला, तो उसमें 9 लाख 99 हजार 995 यूनिट बिजली का खर्च आया। इसके चलते किसान का बिजली बिल 78 लाख 21 हजार 363 रुपए पहुंच गया।

क्या बोले बिजली निगम के अधिकारी

सुरेश का बेटा गांव के बस स्टैंड के पास दुकान चलाता है। वह अपने घर का बिजली बिल ऑनलाइन जमा करता है। लेकिन इस बार जब उसने बिजली बिल का मैसेज देखा, तो उसके होश उड़ गए थे। उसने लाखों का बिल देखकर अपने पिता को इसकी जानकारी दी, जिसके बाद पूरे परिवार के लोग परेशान हो गए। किसान ने इसकी जानकारी बिजली निगम के ऑफिस में दी।

इस बारे में जानकारी देते हुए दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम अटेली के जेई नरेंद्र कुमार ने बताया कि रीडिंग निकालने के समय गलती हुई है, जिसके चलते यह बिल 78 लाख तक पहुंच गया। उन्होंने बताया कि जब बिजली कर्मचारी रीडिंग लेने के लिए गया था, तो उसने गलती से पुरानी रीडिंग निकाल दी। इसी वजह से बिजली बिल इतना ज्यादा आ गया। जेई ने किसान को बिजली बिल ठीक करवाने का आश्वासन दिया। साथ ही उन्होंने बताया कि आगे चलकर फिर कभी इस तरह की गलती नहीं होगी।

ये भी पढ़ें: Haryana Electricity Bill: हरियाणा में महंगी हुई बिजली, सरकार ने 2026 तक बढ़ाया FSA चार्ज, जानिए देने होंगे कितने रुपए

Similar News