महेंद्रगढ़ में भीषण सड़क हादसा: 4 दोस्तों की दर्दनाक मौत, कार की खिड़कियां काटकर बाहर निकाले शव

Mahendragarh Road Accident: महेंद्रगढ़ में सड़क हादसे के दौरान 4 दोस्तों की मौत हो गई। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।

Updated On 2025-06-02 13:16:00 IST

प्रतीकात्मक तस्वीर।

Mahendragarh Road Accident: महेंद्रगढ़ में देर रात करीब 2 बजे सड़क हादसे में कार में सवार 4 दोस्तों की दर्दनाक मौत हो गई। मामले के बारे में पता लगते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। करीब 5 घंटे बाद कार की खिड़कियों को काटकर चारों शव बाहर निकाले गए। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

कैसे हुआ हादसा?
जानकारी के मुताबिक, मृतकों की पहचान गुरुग्राम के रहने वाले गौरव और सचिन, पंचगांव का कंवरपाल और उत्तर प्रदेश के शामली के रहने वाले सचिन के तौर पर हुई है। जांच अधिकारी राकेश कुमार कहना है कि चारों दोस्त गुरुग्राम से वर्ना गाड़ी में सवार होकर महेंद्रगढ़ के नीमहेड़ा गांव में कुआं पूजन कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आए थे।

बताया जा रहा है कि गौरव की बुआ की बेटी के घर कुआं पूजन कार्यक्रम था। कार्यक्रम के बाद सभी दोस्त रात को करीब 2 बजे गुरुग्राम वापस जा रहे थे। जांच अधिकारी के मुताबिक उन्हानी गांव के पास नहर के नजदीक रोड टूटा हुआ है। वहां पर बड़ी-बड़ी टाइलें लगी हुई हैं। इन टाइलों में कार चालक ने नियंत्रण खो दिया, और कार आगे जा रहे डंपर में घुस गई। हादसे में चारों दोस्त की मौके पर ही मौत हो गई।

कार की खिड़कियों को काटकर निकाले शव
हादसा इतना भयानक था कि कार के परखच्चे तक उड़ गए थे। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पहले क्रेन की सहायता से कार को बाहर निकाला, इसके बाद कार की खिड़कियों को काटकर चारों शवों को बाहर निकाला गया। मृतकों के पास मिले डॉक्यूमेंट्स के आधार पर सभी की पहचान की गई। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए जाएंगे। पुलिस इस मामले में आगे की जांच कर रही है।

Tags:    

Similar News